Hindi News / Top News / Bharat Biotech Launches First Covid 19 Intranasal Vaccine To Be Used As A Booster

भारत बायोटेक ने लॉन्च की पहली ‘कोविड-19 इंट्रानेजल वैक्सीन’, बूस्टर के तौर पर की जाएगी इस्तेमाल

Covid-19 Nasal Vaccine Launched as Booster: भारत बायोटेक ने पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च कर दी है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसका उट्घाटन किया। बता दें कि दिसंबर में, भारत बायोटेक ने ऐलान किया था कि वो इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार को […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Covid-19 Nasal Vaccine Launched as Booster: भारत बायोटेक ने पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च कर दी है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसका उट्घाटन किया। बता दें कि दिसंबर में, भारत बायोटेक ने ऐलान किया था कि वो इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों को 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी।

निम्न व मध्य आय वाले देशों के लिए किफायती

आपको बता दें कि ‘‘कोविड-19 इंट्रानेजल टीका’’ (बीबीवी154) तीसरे चरण के नियंत्रित चिकित्सकीय परीक्षण में सुरक्षित, वहनीय और प्रतिरोधी क्षमता से युक्त साबित हुआ है। टीका निर्माता ने बताया कि बीबीवी154 को विशेष तौर पर नाक के रास्ते देने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही नाक से टीका देने की प्रणाली को इस तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है, जिससे यह निम्न व मध्य आय वाले देशों के लिए किफायती हो।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Covid-19 Nasal Vaccine Launched as Booster.

साथ ही कंपनी ने कहा, ‘‘इंट्रानेजल टीका, बीबीआई154 श्वांस मार्ग के ऊपरी हिस्से में एंटीबॉडी पैदा करता है, जिससे कोविड-19 के संक्रमित करने और प्रसार करने की संभावित क्षमता कम करने में मदद मिलती है। इस दिशा में और अध्ययन की योजना बनाई गई है।’’

इस तरह किए गए बीबीवी154 के परीक्षण

बीबीवी154 की प्राथमिक खुराक (शुरुआती दो खुराक) के तौर पर प्रभाव और कोविड-19 के अन्य टीके (कोविशील्ड या कोवैक्सीन) की दो शुरुआती खुराक लेने वालों को तीसरी खुराक के तौर पर बीबीवी154 देने पर होने वाले असर का आकलन करने के लिए दो अलग-अलग और साथ-साथ क्लीनिकल परीक्षण किए गए।

Tags:

Bharat Biotechbharat biotech nasal vaccinecovid vaccinemansukh mandaviyanasal vaccineUnion Health Minister Mansukh Mandaviya

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue