Hindi News / Top News / Big Money Was Being Collected By Making Obscene Videos Of Guest In Oyo Know The Whole Matter

OYO मे गेस्ट का अश्लील वीडियो बनाकर वसूले जा रहे थे मोटी रकम, जानिए पूरा मामला

इंडिया न्यूज़: ( OYO Hotel) दिल्ली के OYO से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे पता चला है, कि OYO होटल में आये मेहमानों के अश्लील वीडियो बनाये जा रहे थे और बनाकर उन्हें ब्लैकमेलिंग किया ज रहा था। दरअसल य़ह मामला दिल्ली के द्वारका में ‘द ग्रेट इन’ होटल में गेस्ट के अश्लील […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: ( OYO Hotel) दिल्ली के OYO से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे पता चला है, कि OYO होटल में आये मेहमानों के अश्लील वीडियो बनाये जा रहे थे और बनाकर उन्हें ब्लैकमेलिंग किया ज रहा था। दरअसल य़ह मामला दिल्ली के द्वारका में ‘द ग्रेट इन’ होटल में गेस्ट के अश्लील वीडियो बनाकर उनसे ढेर सारे पैसे वसूले जा रहे थे। जिसमे पुलिस ने होटल के तीन कर्मियों समेत बड़ी संख्या में फर्जी सिम बरामद की ।

  • क्या है पूरा मामला?
  • मामले को लेकर DCP हर्षवर्धन ने क्या कहा?

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

SOCIAL MEDIA

क्या है पूरा मामला?

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपीयों मे से आरोपी विजय ने बताया कि अगस्त 2022 में नौकरी छोड़ उन लोगों ने ये काम करना शुरू कर दिया था। जिसमे अंकुर और दिनेश वीडियो बनाते रहे और फिर इस नये साल के जनवरी में उन लोगों ने इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाकर जिसके वीडियो थे, उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों से कठोरता से पूछताछ की तो उन्होंने तीन लोगों की अश्लील वीडियो बनाने की बात स्वीकार की फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच मे लगी हुई है।

मामले को लेकर DCP हर्षवर्धन ने क्या कहा?

DCP एम. हर्षवर्धन ने इस मामले को लेकर कहा कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान विजय कुमार, अंकुर, दिनेश और आरोपियों को फर्जी आईडी पर सिम देने वाले दीपक कुमार के रूप में बताई जा रही है और रहने वाले यूपी के हापुड़ के है। इनसे पुलिस ने सिम कार्ड सहित पांच मोबाइल फोन, ग्रेट इन होटल के डीवीआर की हार्ड डिस्क, जिओ के 54 ब्लैंक सिम कार्ड और एक बॉयोमेट्रिक मशीन बरामद की है।

ये भी पढ़े:-  अगर आप भी अप्रैल के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाने से बचें हैं वरना होगा पछतावा

Tags:

Blackmaildelhi newsदिल्ली न्यूजदिल्ली समाचारब्लैकमेल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue