Hindi News / Top News / Bjp Leader Hits Back After Mallikarjun Kharges Statement Calls Sonia Gandhi A Poison Girl Agent Of China And Pakistan

Sonia Gandhi: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद BJP नेता का पलटवार, सोनिया गांधी को कहा विष कन्या…..चीन और पाकिस्तान का एजेंट

India News (इंडिया न्यूज़),Karnataka Election 2023, कर्नाटक: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे  में सभी पार्टियां दम – खम लगाकर प्रचार कर रही हैं। प्रचार के दौरान एक – दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप  का सिलसिला भी जारी है। इतना ही नहीं एक दूसरे के बारे में बदजुबानी भी जोरों पर है। […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Karnataka Election 2023, कर्नाटक: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे  में सभी पार्टियां दम – खम लगाकर प्रचार कर रही हैं। प्रचार के दौरान एक – दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप  का सिलसिला भी जारी है। इतना ही नहीं एक दूसरे के बारे में बदजुबानी भी जोरों पर है। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीले सांप की तरह बताया था। अब ऐसे में बीजेपी के नेता पीछे कैसे रह सकते हैं बता दें कर्नाटक के कोप्पल में एक भाषण के दौरान, भाजपा विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ‘विष कन्या’ (विषाक्त लड़की) और चीन और पाकिस्तान का एजेंट कहा है।

“सोनिया गांधी एक विष कन्या हैं”

बता दें भाजपा नेता ने कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को स्वीकार किया है। अमेरिका ने एक बार उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और मोदी का स्वागत किया। अब, वे (कांग्रेस) उनकी तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह जहर उगलेंगे। क्या सोनिया गांधी एक जहरीली महिला (विष कन्या) हैं? उसने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।

“देश जानना चाहती है नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी क्या कहते हैं “

बता दें इस बयान का पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के एक विधायक ने सोनिया गांधी को विष कन्या कहा है। कल खड़गे जी के बयान का उन्होंने(भाजपा) पूरे देश में विरोध किया। उन्होंने कहा कि जहरीले सांप जैसा है, फिर भी उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए शब्द वापस लिया है। आज उनके(भाजपा) विधायक द्वारा सोनिया गांधी जी को विष कन्या कहा गया है। इस मामले में नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी क्या कहते हैं ये देश जानना चाहती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधने हुए कहा था, “मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। यदि आपको लगता है कि यह जहर है या नहीं और आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं। आप सोच सकते हैं: क्या यह जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने इसे दिया है और हम इसे देखेंगे। यदि आप इसे चाटते हैं तो आप पूरी तरह से सो रहे हैं।

ये भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन, कहा – देशवासियों से भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से संभव

Tags:

Bhupesh BaghelBJPCongressKarnatakaKarnataka ElectionsMallikarjun Khargesonia gandhiकर्नाटककर्नाटक चुनावकांग्रेसभाजपाभूपेश बघेलमल्लिकार्जुन खड़गेसोनिया गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue