India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: एक और ठंड तो दूसरी ओर जहरीली हवा (Delhi AQI) ने दिल्ली का जीना मुहाल कर रखा है। दिसंबर के शुरुआत में दिल्ली की हवा में थोड़ी बहुत सुधार दर्ज की गई थी। लेकिन राजधानी का प्रदूषण फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। दीवानी के बाद से ही प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार भी लगाई थी। लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। माह के शुरुआत में हुई बारिश ने लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद हालात पहले की तरह ही हो गए। अभी भी AQI का स्तर ‘बहुत गंभीर’ बना हुआ है।
हालांकि, इस प्रदूषण का मुख्य कारण वाहन और गाड़ियों के साथ- साथ पास के राज्यों में जलाए जाने वाले पराली हैं। कल यानि 20 दिसंबर का दिल्ली में AQI 201 से 301 से के बीच “बहुत खराब” श्रेणी में रहा। एनसीआर शहरों का AQI (Delhi AQI) भी कमोबेश एक दिन पहले वाली स्थिति पर ही बना हुआ है। बात करें आज यानि 21 दिसंबर की तो पूरे दिल्ली NCR का AQI 201-301 के बीच बना हुआ है।
Delhi AQI
पूरे दिल्ली का AQI 201-301 के बीच
1. तमिलनाडु, थूथुकुडी 11
2 केरल, तिरुवनंतपुरम 25
3 जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर 27
4 कर्नाटक, उडुपी 27
5 कर्नाटक, बेंगलुरु 36
6 कर्नाटक, कलबुर्गी 37
7 मध्य प्रदेश, सतना 38
8 मिजोरम, आइजोल 39
9 झारखंड, जोरापोखर 42
10 केरल, एलूर 48
(Delhi AQI)
1 बिहार, पटना- 384
2 दिल्ली, दिल्ली -359
3 बिहार, बेगुसराय- 294
4 महाराष्ट्र, औरंगाबाद -256
5 बिहार, राजगीर -256
6 बिहार, आरा- 250
7 बिहार,छपरा- 246
8 बिहार, अररिया- 233
9 बिहार,कटिहार- 232
10 दिल्ली, नई दिल्ली अमेरिकी दूतावास- 225
(Delhi AQI)
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.