इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Fire at multistoried building in Delhi’s Shakarpur area) : दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी है। आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।
Delhi | Fire breaks out on the fifth floor of a building in Shakarpur area. Six fire tenders present at the spot. Details awaited.
![]()
प्रतीकात्मक तस्वीर.
— ANI (@ANI) January 16, 2023
बीते दिन रविवार को शाम 04:45 बजे मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग में लग गई थी। फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच हो रही है। इसी इमारत में मई 2022 में आग लगी थी तब 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।