ADVERTISEMENT
होम / Top News / जामनगर नार्थ से 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाकर जीत के करीब रीवाबा जडेजा

जामनगर नार्थ से 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाकर जीत के करीब रीवाबा जडेजा

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : December 8, 2022, 2:38 pm IST
ADVERTISEMENT
जामनगर नार्थ से 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाकर जीत के करीब रीवाबा जडेजा

रीवाबा जडेजा (File photo).

इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर, gujarat election results): गुजरात की जामनगर नार्थ सीट से भाजपा की प्रत्याशी रीवाबा जडेजा करीब 56 प्रतिशत वोट लाकर जीत के करीब है।

रीवाबा जडेजा को  77, 630 वोटों के साथ 56.51 प्रतिशत मत मिले है। वही उनके निकटम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के करणभाई करमूर को 31671 वोटों के साथ 23.05 प्रतिशत मत मिले है।

इस सीट पर रीवाबा के खिलाफ उनके ससुर ने भी प्रचार किया था। इस जीत के बाद रीवाबा ने कहा की “जिन लोगों ने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया, लोगों तक पहुंचा और लोगों से जोड़ा – मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं। यह सिर्फ मेरी नहीं हम सभी की जीत है।”

गुजरात में बीजेपी 158 सीट के साथ बीजेपी ऐतिहासिक जीत के करीब है। वही कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है। वर्त्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ही राज्य के अगले मुखयमंत्री होंगे और 12 दिसंबर को शपथग्रहण कार्यक्रम होगा।

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT