संबंधित खबरें
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
MP Crime News: पत्नी और उसके रेप आरोपी से परेशान युवक ने दी जान, वीडियो ने खोला चौकानें वाला राज
इंडिया न्यूज़: (The underworld of the earth exists side by side with the village) दुनिया में बहुत सारी अनोखी बातें आपको सुनने और देखने को मिली होगी। पौराणिक कथाओं में आपने यह भी सुना होगा कि धरती के नीचे एक पाताल लोक भी होता है, लेकिन इस बात पर आप ज्यादा गौर नहीं किये होंगे। आप हमेशा यही सोचते होंगे कि यह सिर्फ द्वापर युग और त्रेतायुग यानी भगवान के समय ही संभव था। अब इस बात का कोई महत्व नहीं है। लेकिन यह सच है की पाताल लोक में आज भी लोग रहते हैं। वहां पर घर और होटल भी मौजूद है। तो आइए जानते हैं, धरती के नीचे बसा इस पाताल लोक के बारे मे, आखिर कहां है यह पाताललोक।
दरअसल धरती के नीचे बसा पाताल लोक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया देश में पाया जाता है और इसका नाम कूबर पेडी है। इसे धरती का पाताल लोक भी कहते है। क्योंकि यहां ज्यादातर लोग अपना घर जमीन के अंदर बनाए हुए हैं। जमीन के ऊपर के मुकाबले जमीन के नीचे यानी अंडरग्राउंड घरों की संख्या ज्यादा पाई जाती है। दरअसल अंडर ग्राउंड घरों को बनाने की वजह अपाल की कई खदानें हैं, जिसकी वजह से जमीन की खुदाई की जाती थी और धीरे-धीरे लोग अपना घर बना कर हमेसा के लिए रहने लगे।
सिर्फ कुछ घर ही नहीं मौजूद हैं यहां पर बल्कि, पूरा का पूरा गांव यहां बसा हुआ है। पाताल लोक में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कूबर पेडी के इस गांव में जमीन के ऊपर जितनी सुविधाएं मिलती है, उतनी ही वहां के पाताल लोक में भी पायी जाती है। यहां घरों के साथ-साथ दुकाने, चर्च, मॉल होटल सब कुछ अंडरग्राउंड मिलता है। अगर आप यहां कोई चीज डिलीवरी करवाते हैं तो आपको पाताल लोक का ही पता लिखना पड़ता है ।
इस पाताल लोक में करीब पंद्रह सौ घर हैं। दुनिया में इसके बारे मे बहुत कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि इस जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है। इस अंडर ग्राउंड घर को बसाने की एक मुख्य वजह यह है की यह जगह एरिया रेगिस्तान है। जिससे यहां पर भीषण गर्मी रहती है और यहां लोगों को रहना काफी मुश्किल हो जाता था, जिसकी वजह से यहां के लोगों ने जमीन के अंदर घर बनाना शुरू किया, जिससे लोग ठंडक महसूस करने लगें और देखते ही देखते पूरा गांव जमीन के अंदर बन गए।
यह भी पढ़ें:- ईस्टर के मौके पर जानें ईसा मसीह के जीवन से जुड़ी ये खास बातें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.