इंडिया न्यूज़: (Delhi Coronavirus Cases Update) देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। भारत की राष्ट्रीय राजधानी में 1 अप्रैल को कोरोना वायरस के 400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना वायरस के मामलों की संक्रमण दर बढ़कर 14 फीसदी के पार हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुए 2895 टेस्ट में से 416 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि संक्रमण दर 14.37% हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 1 मरीज़ की मौत हुई है, हालांकि, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत की वजह कोरोना नहीं बताई गई।
आपको बता दें कि दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 31 मार्च को बैठक भी की थी। केजरीवाल ने इस बैठक के बाद कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर लगातार नज़र रख रही है और ‘‘हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार’’ है।
केजरीवाल ने इस बैठक में आगे कहा कि पिछले 4-5 दिन में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है और ये लोग पहले से ही किसी ‘‘अत्यंत गंभीर’’ बीमारी से ग्रसित थे और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
इसके अलावा केजरीवाल ने कोविड संबंधी हालात ये भी कहा कि चिंता करने की अभी कोई जरूरत नहीं है और शहर की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी।
वहीं पूरे देश की बात करें तो सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों ने अपनी जान गवाई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.