Hindi News / Sports / Ind Vs Aus 2

Ind vs Aus: मोहाली में कल आमने-सामने होंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम, बारिश डाल सकती है मैच में खलल

India News (इंडिया न्यूज़),Ind vs Aus:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों का वनडे सिरीज की शुरुवात कल (22 सितंबर) से होगा। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में पंजाब में मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। वनडे सिरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Ind vs Aus:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों का वनडे सिरीज की शुरुवात कल (22 सितंबर) से होगा। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में पंजाब में मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। वनडे सिरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। जानकारी के अनुसार दोनों टीमें चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल द ललित में रुकी हुई हैं। उनके सुरक्षा के लिए खासा इंतजाम किया गया है।

दोनों टीमें आज (21 सितंबर) को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1:00 बजे से और भारत की टीम शाम 5:00 बजे से क्रिकेट का अभ्यास करेंगी।

काव्या मारन से किसने लिया इंतकाम, बीच मैच में रोने लगी हैदराबाद की मालकिन! जानें क्या है पूरा मामला

ind vs aus

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

पहले वनडे मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बारिश के आसार बताए गए हैं।

पहले दो वनडे में टीम की कप्तानी के एल राहुल संभालेगें। वहीं कई स्टार खिलाड़ीयों को पहले दो वनडे मैच में आराम दिया गया है।  विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में खेलते नजर नहीं आएंगे। वहीं तीसरे वनडे में ये खिलाड़ी टीम में शामिल रहेंगे और कप्तानी रोहीत शर्मा करेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम (शुरुआती दो वनडे मैच के लिए):
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें-

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue