Hindi News / Top News / India Myanmar Activities Increasing On India Myanmar Border Foreign Ministry Gave Information

India Myanmar: भारत-म्यांमार सीमा पर बढ़ रही गतिविधियां, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), India Myanmar: भारत से लगी सीमा पर विद्रोहियों की ओर से नियंत्रण किए जाने संबंधी मामलों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज (गुरुवार) बयान जारी करते हुए कहा कि ”अपनी सीमा के पास ऐसी घटनाओं को लेकर हम […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Myanmar: भारत से लगी सीमा पर विद्रोहियों की ओर से नियंत्रण किए जाने संबंधी मामलों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज (गुरुवार) बयान जारी करते हुए कहा कि ”अपनी सीमा के पास ऐसी घटनाओं को लेकर हम सर्तक हैं। म्यांमार में मौजूदा स्थिति पर हमारी स्थिति साफ है। हमारी मांग है कि हिंसा ज्ल्द से जल्द खत्म हो। साथ ही स्थिति बहाल हो या रचनात्मक संवाद के जरिए स्थिति का समाधान निकाला जाए।”

उन्होंने बताया कि ”हम म्यांमार में शांति, स्थिरता और लोकतंत्र की वापसी के लिए अपना आह्वान को एक बार फिस से दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि म्यांमार के नागरिक 2021 से बड़ी संख्या में भारत में शरण ले रहे हैं। संबंधित पड़ोसी राज्यों में स्थानीय अधिकारी मानवीय आधार पर स्थिति को संभालने में जुटे हैं।”

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी 

इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि भारत-म्यांमार सीमा पर स्थिति अब शांत इसलिए है क्योंकि म्यांमार सेना और पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के लोगों के बीचम्यांमार  झड़प नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ”फिलहाल स्थिति अब शांत है। हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों में भारत-सीमा पर स्थिति सामान्य हो जाएगी। आगे क्या होगा इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है।”

पांच हजार लोगों ने लिया शरण

मिली जानकारी के मुताबिक म्यांमार की सेना और पीडीएफ के बीच झड़प में के बाद चिन राज्य के खवीमावी, रिहखावदार और पड़ोसी गांवों के लगभग पांच हजार लोग भाग कर मिजोरम के जोखावथर में शरण लिया है। बता दें कि भारत म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। जोरम में शरण लेने वाले म्यांमार के नागरिक चिन समुदाय से आते हैं। चिन और मिजो एक ही जातीय समूह ‘जो’ से संबंधित हैं।

Also Read:

Tags:

Arindam Bagchimyanmar newsअरिंदम बागची

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue