Hindi News / Top News / Instead Of Solving The Mystery Of Akanksha Dubeys Death Case

सुलझने की बजाए उलझती जा रही अकांक्षा दुबे मौत मामले की गुत्थी, आरोपियों पर पुलिस के हाथ अब भी खाली

इंडिया न्यूज़ : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस के हाथ अब भी खाली है। अभिनेत्री के परिजन बार -बार पुलिस पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे हैं। अभिनेत्री की मां मधु दुबे भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर आकांक्षा […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस के हाथ अब भी खाली है। अभिनेत्री के परिजन बार -बार पुलिस पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे हैं। अभिनेत्री की मां मधु दुबे भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर आकांक्षा को मारने का आरोप लगाया है। वहीं समर सिंह उसी दिन से गायब हैं जिस दिन अभिनेत्री द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पटना, वाराणसी और मुम्बई के घरों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच मां मधु दुबे ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर वकील ने उठाए सवाल

बता दें, आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं। वकील ने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नहीं मिला है, तो वो भूरे रंग का पदार्थ क्या है? वकील त्रिपाठी का सवाल है कि आकांक्षा के पेट में खाना नहीं पाया गया, ना ही कोई लिक्विड पाया गया और ना ही ब्रीदिंग स्पेस में शराब पाई गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पेट में भी कुछ नहीं था। लेकिन एक भूरे रंग का 20 एमएल का अपरिचित सा लिक्विड टाइप का पदार्थ उनके पेट में पाया गया है। वहीं आकांक्षा का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक्ड पाया गया।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

वाराणसी के होटल मे मिला था एक्ट्रेस का शव

मालूम हो, बीते रविवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। वो वाराणसी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। आकांक्षा की मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस में शोक की लहर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जनपद की रहने वाली थीं।

Tags:

akansha dubeyPawan SinghSamar SinghUP Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue