Hindi News / Top News / Kangana Ranaut Shared A Photo Of Her Mother Cultivating Targeting The Movie Mafia

कंगना रनौट ने अपनी मां की खेती करते हुए फोटो की शेयर, एक बार फिर साधा मूवी माफिया पर निशाना

इंडिया न्यूज़: (Kangana Ranaut) बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौट (Kangana Ranaut) फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जिसके चलते वो अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। साथ ही वो अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (Kangana Ranaut) बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौट (Kangana Ranaut) फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जिसके चलते वो अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। साथ ही वो अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि अब हाल ही में कंगना ने अपनी मां आशा रनौट की एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वो आज भी खेत में 7 से 8 घंटे काम करती हैं। कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

  • कंगना रनौट ने ट्वीट कर कहीं अपनी बातें
  • खेती करते हुए कंगना ने शेयर की मां की पिक्चर
  • कंगना ने साधा मूवी माफिया पर निशाना

 

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Kangana Ranaut

खेती करते हुए कंगना ने शेयर की मां की पिक्चर

आपको बता दें कि कंगना रनौट ने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में कंगना की मां खेती करती नज़र आ रहीं हैं। इस फोटो को शेयर करने का साथ कंगना ने खास कैप्शन भी दिया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा ‘ये मेरी माता जी हैं। रोज 7 से 8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पर लोग आते हैं और उनसे कहते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। बड़ी विनम्रता से हाथ धोकर वो उन्हें चाय-पानी देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं, उनकी आंखें फटी रह जाती हैं, वो हैरान हो जाते हैं, उनके पैर पड़ जाते हैं। एक बार मैंने कहा इतने लोग घर पर आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय-खाना बनाकर देने की!’

‘उन्होंने कहा, नहीं बेटा, जो आपको इतना चाहते हैं, हमारा सौभाग्य है हम उनकी सेवा कर सके। धन्य है मेरी माता जी और उनका चरित्र। बस एक ही शिकायत है, फिल्म सेट पर नहीं आना चाहती हैं, बाहर खाना नहीं खाना चाहती हैं, सिर्फ घर का खाना खाएंगे, मुंबई में नहीं रहना चाहती हैं, विदेश नहीं जाना चाहती हैं और अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है। इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें।’

कंगना ने साधा मूवी माफिया पर निशाना

इसके साथ ही कंगना ने एक और नया ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा, ‘कृपया ध्यान दें कि मेरी वजह से मेरी मां अमीर नहीं हैं। मैं राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं। मॉम 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं करती।’

इसके अलावा कंगना ने कहा, ‘भिखारी फिल्म माफिया ने मेरा घमंड कहा, क्यूंकी मैं दुसरी लड़कियों की तरह खिलखिलाना, आइटम नंबर करना, शादियों पे नाचना, रात को बुलाए जाने पे हीरोज़ के कमरों में जाना, ये सब के लिए साफ मना किया। उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया और मुझे जेल भेजने की कोशिश की।’

‘क्या यह रवैया या अखंडता है? खुद को सुधारने की जगह वो मुझे सुधारने चले हैं, लेकिन चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए, मैंने अभी अपना सब गिरवी रख के एक फिल्म बनाई है, राक्षसों का सफाया होगा सिर हिला देगा, कोई भी मुझे दोष न दे।’

Tags:

Actress Kangana RanautBollywood NewsBollywood News 2023BOLLYWOOD NEWS IN HINDIKangana Ranautkangana ranaut tweetkangana ranaut twitter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue