इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कुलदीप यादव…एक ऐसा नाम जो मैदान से ज्यादा बेंच पर बैठा दिखाई देता है। लेकिन जब भी ये खिलाड़ी 70 गज के घेरे में उतरता है तो सामने वाली टीम पर अपनी फिरकी से कहर ढाह देता है। यही नजारा कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भी यही देखने को मिला। श्री लंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में इसलिए मौका मिला क्योंकि युजवेंद्र चहल को चोट लगी थी। कुलदीप यादव टीम में शामिल हुए और उन्होंने गेंद हाथ में आते ही अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया। आपको बता दें, कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में 3 विकेट हासिल किए और इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने अब टीम इंडिया को ‘फंसा’ दिया है।
दरअसल, कुलदीप यादव ने अब ऐसी गेंदबाजी परफॉर्मेंस कर दी है कि अब उन्हें ड्रॉप करने से पहले टीम इंडिया को दो बार सोचना पड़ेगा। यहां सवाल ये पैदा हो गया है कि अगर युजवेंद्र चहल अगले वनडे तक फिट हो गए जिसकी उम्मीद काफी ज्यादा है तो ऐसे में क्या वो वापसी करेंगे? अगर चहल वापसी करेंगे तो फिर कुलदीप का क्या होगा? क्या कुलदीप को फिर ड्रॉप किया जाएगा?
कुलदीप यादव ने कोलकाता में धारदार गेंदबाजी की। अपने पहले ही ओवर में वो श्रीलंका की मजबूत साझेदारी को तोड़ने में कामयाब रहे। आपको बता दें, कुसल मेंडिस और नुवानिदु फर्नाण्डो की जोड़ी क्रीज पर टिक गई थी और दोनों तेजी से रन भी जोड़ रहे थे लेकिन फिर 17वें ओवर में कुलदीप आए और उन्होंने अपनी गुगली पर कुसल मेंडिस को फंसा लिया। जिसके बाद कुलदीप ने श्रीलंका के कप्तान शनाका का शिकार किया। ये वही शनाका हैं जिन्होंने टी20 सीरीज से ही टीम इंडिया की नाक में दम किया हुआ था। उन्होंने गुवाहाटी वनडे में शतक जड़ा था लेकिन कुलदीप की फिरकी ने महज 2 रन पर उनकी पारी का द एंड कर दिया। कुलदीप यादव ने अपना तीसरा शिकार असालंका को बनाया और उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
आपको बता दें, कुलदीप यादव ने कोलकाता वनडे में कोई कमी नहीं छोड़ी। एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 102 रन था और फिर ये टीम 215 रनों पर ढेर हुई और इसकी बुनियाद कुलदीप यादव ने ही रखी। अब अगर टीम इंडिया इस गेंदबाज को ड्रॉप करेगी तो सवाल उठने लाजमी हैं।