Hindi News / Top News / Maharashtra Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray Targeted The Bjp

Maharashtra: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- आप चाहें तो मुझे खत्म कर सकते हैं

India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra:देश की सबसे गर्म राजनीति वाला राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) से अकसर आरोप प्रत्यारोप की खबर सामने आती रहती है। जिसके बाद उद्धव गुट की शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आप चाहें तो मुझे खत्म कर सकते हैं। मेरे पास दिवंगत […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra:देश की सबसे गर्म राजनीति वाला राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) से अकसर आरोप प्रत्यारोप की खबर सामने आती रहती है। जिसके बाद उद्धव गुट की शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आप चाहें तो मुझे खत्म कर सकते हैं। मेरे पास दिवंगत पिता बाला साहब ठाकरे और महाराष्ट्र की जनता का आशीर्वाद है। इसके बाद राम मंदिर के बारे में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय भाजपा कैसे ले सकती है, जब वे 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के कारण राम मंदिर विवाद का समाधान किया गया। आगे ठाकरे ने कहा कि, अगर भाजपा मुझे खत्म करना चाहती है तो वे ऐसा कर लें। मेरे पास दिवंगत पिता बाला साहब और लोगों का आशीर्वाद है।

बाला साहब ठाकरे ने पीएम मोदी को बचाया- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र(Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पार्टी के मुखपत्र सामना में एक साक्षात्कार के दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। जिसके दौरान उद्धव ठाकरे ने दावा करते हुए कहा कि, उनके पिता बाला साहब ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बचाया था। क्या इस तरह कोई अपने एहसान का बदला चुकाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अकसर दावा करते हैं कि 2002 दंगों के बाद बाल ठाकरे ने ही उप-प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को फोन कर नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने से बचाया था।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Maharashtra

अजित पवार पर कसा तंज (Maharashtra)

इसके बाद महाराष्ट्र(Maharashtra) के उपराष्ट्रपति अजित पवार पर तंज कसते हुए ठाकरे ने कहा कि, यह देश ही उनका परिवार है। इसके बाद ठाकरे ने अजित पवार की उन टिप्पणियों पर भी असहमति जताई, जिसमें अजित ने कहा था कि एनसीपी चीफ शरद पवार को अब उम्र के कारण सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए। हम हमेशा बड़ों का सम्मान करते हैं। सम्मान बनाये रखना ही मर्यादा है। अगर कोई बूढ़ा हो गया तो क्या हो गया। मुझे अजित की टिप्पणी पंसद नहीं आई। ऐसे बयान महाराष्ट्र की परंपरा के खिलाफ है।

ये भी पढ़े

Tags:

India News in HindiLatest India News UpdatesMaharashtraMaharashtra News TodayPM ModiPrime Minister Narendra ModiUddhav Thackeray
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue