Hindi News / Top News / Manish Sisodia Present In Front Of Cbi

मनीष सिसोदिया पेश होंगे सीबीआई के सामने, 'आप' करेगी प्रर्दशन

Manish Sisodia And Liquor scam:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए आज सीबीआई के दफ्तर में पेश होंगे। सिसोदिया की पेशी के कारण सीबीआई मुख्यालय और खुद उनके घर पर भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। सुबह 11 बजे दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित सीबीआई मुख्यालय पर […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Manish Sisodia And Liquor scam:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए आज सीबीआई के दफ्तर में पेश होंगे। सिसोदिया की पेशी के कारण सीबीआई मुख्यालय और खुद उनके घर पर भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। सुबह 11 बजे दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित सीबीआई मुख्यालय पर सिसोदिया से पूछताछ किया जाएगा। इस पेशी के खिलाफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रर्दशन भी करेगी।

डिप्टी सीएम जो की राज्य के वित्त मंत्री भी हैं उन्हें 19 फरवरी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया तब अपने व्यस्त कार्यक्रम की बात कहते हुए उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा था। सिसोदिया सीबीआई की पूछताछ से पहले महात्मा गांधाी की समाधी राजघाट भी जाएंगे। उन्होंने पेशी से पहले कहा कि वह सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Delhi liquor scam

क्या है मामला

दिल्ली की शराब नीति पर मुख्य सचिव ने एक उप-राज्यपाल को एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में जीएनसीटीडी एक्ट 1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियमों का उल्लंघन पाया गया था।

भारी नुकसान

मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि जब आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया गया, क्योंकि इस दौरान इतने रुपये की लाइसेंस फीस माफ कर दी, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा मनीष सिसोदिया पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कैबिनेट को भरोसे में लिए बिना और बिना उप-राज्यपाल फाइनल की मंजूरी के कई बड़े फैसले लिए है।

Tags:

bjp vs aapCBIdelhi liquor policyDelhi Liquor Policy CaseManish Sisodiandtv hindindtv india
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue