India News (इंडिया न्यूज), Mercedes CLE Coupe and Cabriolet: जर्मन के लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes पूरे विश्वभर में all-new CLE Coupe और Cabriolet को पेश किया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कूपे इस साल के अंत में यूरोपीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन वही कन्वर्टिबल को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। पूरी तरह से नई CLE Coupe सी और ई क्लास के साथ प्लेटफॉर्म साझा है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी।
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट्स 21-इंच स्पोक व्हील, ट्रैपेजॉइडल ग्रिल और फुल एलईडी टेल लाइट्स भी हैं। इसके साथ ही इसमें लंबे ओवरहैंग और बड़े व्हील आर्च शामिल किए गए हैं। इसकी लंबाई 4850 मिमी, चौड़ाई 1860 मिमी, ऊंचाई 1428 मिमी और व्हीलबेस 2865 मिमी है। वही इसके इंटीरियर में फ्री-स्टैंडिंग 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
बता दें कि, ग्राहक इसे रियर-व्हील या ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ 4-सिलेंडर और 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन में से ले सकते हैं। एंट्री-लेवल CLE 200d में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन के शामिल किया गया है, जो 197 hp की शक्ति और 440 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
रेंज-टॉपिंग फोर व्हील ड्राइव सीएलई 450 4मैटिक एक टर्बोचार्ज्ड, 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से अपनी शक्ति खींचता है जो 380 एचपी की शक्ति और 500 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।
भारत में सीएलई कूप के लॉन्च को लेकर अभी कोई विशेष जानकारी नही दी गई है। लेकिन देश में अपने लग्जरी कार पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए इसे निर्माता 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती है।ॉ
ये भी पढ़े- AC Cabin in Trucks: ट्रक ड्राइवर्स को नितिन गडकरी का तोहफा, ट्रक ड्राइवरों को अब मिलेगा लग्जरी जैसा आराम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.