संबंधित खबरें
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, कोहरे से धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, आज गिरेगा तापमान
खेल डेस्क/नई दिल्ली (MI vs RCB: Virat Kohli also played well with du Plessis, scored unbeaten 82 runs to led RCB win their first match): सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन (एमआई) ने अपने आईपीएल इतिहास को दोहराते हुए पहला मैच एक बार फिर हार चुकी है। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले एमआई को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी ने 8 विकेट रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के साथ ही अब आईपीएल में हर टीम ने कम से कम एक मैच खेल लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन की शुरुआत बेहद खराब रही। एमआई ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों को 50 से कम के स्कोर पर गवां दिया। कप्तान रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10), कैमरन ग्रीन (5) और सूर्याकुमार यादव (15) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने अपने आईपीएल करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 रनों की पारी खेल अंत तक नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 182 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। आरसीबी के कप्तान डू प्लेसिस ने टीम को एक मजबूत शुरुआत देते हुए 169 के स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों से 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।
विराट कोहली ने भी डू प्लेसिस का बखुभि साथ निभाते हुए 167 के स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।
बल्लेबाजों के बाद एमआई के गेंदबाजों ने भी आज अपने फैन्स को निराश किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने बिना विकेट गवांए लक्ष्य को माने एक तरफा कर आसानी से मैच जीत लिया। हालांकि अर्शद खान और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट जरूर लिए मगर तब तक मैच हाथ से निकल चुका था।
वहीं दूसरी ओर आरसीबी के गेंदबाजों ने भी शुरुआत में मैच में अपनी पकड़ बनाई थी जिसे अंत में आरसीबी के गेंदबाजों ने गंवा दिया। एमआई के 123 रनों पर 7 विकेट लेने के बाद भी आरसीबी के गेंदबाज एमआई के 150 के अंदर नहीं रोक पाई।
ये भी पढ़ें :- RR vs SRH: राजस्थान के रजवाड़ो के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, आरआर ने 72 रन से जीता मैच
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.