Hindi News / Top News / Mi Vs Rcb With The Defeat In The First Match Mi Repeated Its History In Ipl Rcb Defeated By 8 Wickets

MI vs RCB: पहले मुकबाले में हार के साथ एमआई ने आईपीएल में दोहराया अपना इतिहास, आरसीबी ने 8 विकेट से थमाई हार 

खेल डेस्क/नई दिल्ली (MI vs RCB: Virat Kohli also played well with du Plessis, scored unbeaten 82 runs to led RCB win their first match): सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन (एमआई) ने अपने आईपीएल इतिहास को दोहराते हुए पहला मैच एक बार फिर हार चुकी है। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले एमआई […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

खेल डेस्क/नई दिल्ली (MI vs RCB: Virat Kohli also played well with du Plessis, scored unbeaten 82 runs to led RCB win their first match): सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन (एमआई) ने अपने आईपीएल इतिहास को दोहराते हुए पहला मैच एक बार फिर हार चुकी है। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले एमआई को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी ने 8 विकेट रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के साथ ही अब आईपीएल में हर टीम ने कम से कम एक मैच खेल लिया है।

  • मैच समरी
  • एमआई के गेंदबाज भी आज फेल 

मैच समरी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन की शुरुआत बेहद खराब रही। एमआई ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों को 50 से कम के स्कोर पर गवां दिया। कप्तान रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10), कैमरन  ग्रीन (5) और सूर्याकुमार यादव (15) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Photo: IPL

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने अपने आईपीएल करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 रनों की पारी खेल अंत तक नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 182 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से  84 रनों की नाबाद पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। आरसीबी के कप्तान डू प्लेसिस ने टीम को एक मजबूत शुरुआत देते हुए 169 के स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों से 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।

विराट कोहली ने भी डू प्लेसिस का बखुभि साथ निभाते हुए 167 के स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।

एमआई के गेंदबाज भी आज फेल

बल्लेबाजों के बाद एमआई के गेंदबाजों ने भी आज अपने फैन्स को निराश किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने बिना विकेट गवांए लक्ष्य को माने एक तरफा कर आसानी से मैच जीत लिया। हालांकि अर्शद खान और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट जरूर लिए मगर तब तक मैच हाथ से निकल चुका था।

वहीं दूसरी ओर आरसीबी के गेंदबाजों ने भी शुरुआत में मैच में अपनी पकड़ बनाई थी जिसे अंत में आरसीबी के गेंदबाजों ने गंवा दिया। एमआई के 123 रनों पर 7 विकेट लेने के बाद भी आरसीबी के गेंदबाज एमआई के 150 के अंदर नहीं रोक पाई।

ये भी पढ़ें :- RR vs SRH: राजस्थान के रजवाड़ो के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, आरआर ने 72 रन से जीता मैच

Tags:

IPLIPL 2023IPL 2023 LiveIPL Live ScoreRCB vs MIrcb vs mi live score
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue