ADVERTISEMENT
होम / Top News / Plane Crash : 40 दिन अमेजन के जंगलों में भटकते रहे 4 बच्चे, ऐसे बचाई जान

Plane Crash : 40 दिन अमेजन के जंगलों में भटकते रहे 4 बच्चे, ऐसे बचाई जान

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : June 12, 2023, 12:44 am IST
ADVERTISEMENT
Plane Crash : 40 दिन अमेजन के जंगलों में भटकते रहे 4 बच्चे, ऐसे बचाई जान

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Plane Crash: कोलंबिया के अमेजन के जंगलों में प्लेन क्रैश के 40 दिन बाद 4 बच्चों को जीवित बचा लिया गया है। बता दें, ये बच्चे कोलंबिया के कैक्वेटा और गुआवियारे प्रांत की सीमा पर शुक्रवार को बचाव दल को मिले। ये सभी बच्चे भाई-बहन है। इनकी उम्र 13, 9, 4 और एक साल है। चारों बच्चे अब चिकित्सीय देखभाल में हैं और कम से कम दो सप्ताह तक अस्पताल में रह सकते हैं। बच्चों के मिल जाने के बाद लोग जितना खुश है उतना है एक सवाल बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर बच्चों ने इतने दिन तक अपने आप को जीवित कैसे रखा।

इस वजह से जिन्दा बच गए बच्चे

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, 11 महीने के एक बच्चे को सेना के मेडिकल विमान से बोगोटा के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है। बच्चों की जीवित बचने पर लोग हैरानी जता रहे हैं। इसी बीच कोलंबिया के राष्ट्रीय स्वदेशी संगठन के सदस्य लुइस एकोस्टा ने एएफपी को बताया कि वे स्वदेशी बच्चे हैं और वे जंगल को अच्छी तरह जानते हैं। उन्हें पता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए। वे इसके कारण और अपने आध्यात्मिक बल के कारण जीवित रहे।

ऐसे जंगलों में जीवित रहे

गार्जियन ने परिवार के एक सदस्य का हवाला देते हुए बताया कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तो विमान से कुछ खाने की चीजें भी गिरी थी। जिसे बच्चों ने कुछ दिनों तक खाया। इसके बाद उन्होंने फल और बीज खाना शुरू कर दिया। बच्चों के परिवार के एक अन्य सदस्य ने एक रेडियो स्टेशन को बताया कि जंगल में बच्चों को कीट और मकोड़ों ने काटा था, बावजूद वे सभी ठीक हैं।

Tags:

India newslatest newsPlane crashPlane Crash NewsViral News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT