होम / पीएम मोदी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को किया संबोधित, बोले-उद्योगों का इनोवेशन जरूरी

पीएम मोदी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को किया संबोधित, बोले-उद्योगों का इनोवेशन जरूरी

Naresh Kumar • LAST UPDATED : September 15, 2022, 5:39 pm IST
  • पर्यावरण संरक्षण के साथ आत्मनिर्भर बनाने में भी करेगा मदद

इंडिया न्यूज, New Delhi News। PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में इनोवेशन (नवाचार) की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने के लिए यह जरूरी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के वार्षिक सत्र को भेजे एक लिखित संबोधन में उक्त बातें कहीं। उनके संदेश को सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने पढ़कर सुनाया।

अमृतकाल हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने का अवसर

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि अमृतकाल हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने का एक अवसर है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र इसके लिए कोई अपवाद नहीं है। प्रधानमंत्री के संदेश को सियाम के अध्यक्ष उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने रोजगार सृजन के नए अवसरों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था के सर्वांगीण विकास में योगदान दिया है। मोदी ने अपने संदेश में कहा कि आज समय की मांग है कि हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग का नवाचार एक नई गति हासिल करे।

इसी के साथ ही यह भी जरूरी है कि इस उद्योग का नवाचार पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करे। उन्होंने इस दौरान यह भी उम्मीद जताई कि सम्मेलन में आए विभिन्न हितधारक जिनमें उद्योग विशेषज्ञ, निर्माता और नीति निमॉता शामिल हैं, ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए एक भविष्य का खाका विकसित करने के लिए विचार-विमर्श करेंगे।

बधाई के साथ रिकॉर्ड निर्यात की उपलब्धि को सराहा

प्रधानमंत्री ने वाहन निर्माण के मामले में चौथा सबसे बड़ा भारतीय ऑफ उद्योग बनने पर भी बधाई दी और रिकॉर्ड निर्यात की उपलब्धि की तारीफ की। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के बावजूद मिली इन उपलब्धियों ने भारत के आर्थिक पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी ने यह भी कहा, हमारी सरकार ने निमार्ताओं को ‘मेक इन इंडिया’ के लिए प्रोत्साहित करके ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब (वैश्विक विनिर्माण केंद्र) बनाने की दिशा में एक सक्षम दृष्टिकोण अपनाया है।

गतिशीलता मानवता की प्रगति की कुंजी

पीएम ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाएं हों, जो मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देती हैं, या इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड वाहनों के लिए प्रोत्साहन अथवा इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल, सरकार ने ऑटोमोबाइल उद्योग को और ज्यादा सशक्त बनाने के लिए कई पहल की हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि गतिशीलता मानवता की प्रगति की कुंजी है और यह जीवन के हर क्षेत्र को इस तरह से चला रही है जिसकी पहले कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। पीएम ने कहा, गुणवत्ता और गतिशीलता की आसानी विकास सुनिश्चित करने में एक प्राथमिक कारक है।

ये भी पढ़ें: एससीओ शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान: मैं राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं : पीएम मोदी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT