Hindi News / Top News / Pm Modi Expressed Grief Over The Earthquake In Turkey Said Ready For All Possible Help

तुर्की में आए भूकंप पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- 'हर संभव मदद के लिए तैयार’

इंडिया न्यूज: तुर्की में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 175 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलवा हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में आए इस भूकंप पर दुख […]

BY: Jyoti Shah • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज: तुर्की में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 175 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलवा हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में आए इस भूकंप पर दुख व्यक्त किया है।

PM ने की घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

पीएम मोदी ने कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण हुई मौतें और संपत्ति के नुकसान से मैं बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। इस त्रासदी से निपटने के लिए हम हर संभव सहायता देने को तैयार हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

PM Narendra Modi:

ताश के पत्तों की तरह गिरी इमारतें

बता दें कि भूपंक से दक्षिण पूर्व तुर्की समेत सीरिया में भारी नुकसान हुआ है। भूकंप का केंद्र तुर्की गाडियांटेप में रहा जो सीरिया बॉर्डर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है। यही कारण है कि सीरिया के भी कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तुर्की में भूकंप के झटके सुबह 4.17 बजे महसूस किए गए, इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर थी। भूंकप इतना भीषण था कि इमारतें देखते ही देखते ढह गईं।

तुर्की के राष्ट्रपति ने दी भूकंप की जानकारी

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने भूकंप की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। करीब 6 बार लोगों ने इस भूकंप झटके महसूस किए। राष्ट्रपति ने आगे अपील कर कहा कि प्रभावित इलाकों में प्रवेश ना करें।

ये भी पढ़ें: ‘व्हेल मछली’ की उल्टी बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की है कीमत

 

 

Tags:

EarthquakeEarthquake in syriaIndiaNarendra ModiPM ModiSyriaTurkiyeतुर्कीनरेंद्र मोदीपीएम मोदीभारतभूकंपसीरिया

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue