Hindi News / Top News / Pm Vs India Uddhav Thackeray Took A Jibe At Pm Modi Said These Things

NDA vs INDIA: पीएम मोदी पर उद्धव ठाकरे ने कसा तंज, कही ये बातें

India News (इंडिया न्यूज़),NDA vs INDIA: NDA और INDIA गठबंधन के बीच ये चुनावी युद्ध खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रही है। देश के 21 के विपक्षी दलों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है तब से ही पीएम मोदी समेत भाजपा के सहयोगी विपक्ष पर जमकर हमला कर रहे हैं। जानकारी के […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),NDA vs INDIA: NDA और INDIA गठबंधन के बीच ये चुनावी युद्ध खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रही है। देश के 21 के विपक्षी दलों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है तब से ही पीएम मोदी समेत भाजपा के सहयोगी विपक्ष पर जमकर हमला कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दूं कि, प्रधानमंत्री ने तो अपने एक बयान में इंडिया गठबंधन को इंडियन मुजाहिदीन तक से जोड़ दिया था। जिसके बाद पीएम के इस बयान का जवाब देते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को पीएम की आलोचना करते हुए कहा कि, इंडिया गठबंधन में वे पार्टियां शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं।

भाजपा बनी अयाराम पार्टी- उद्धव ठाकरे

संबोधन के दौरान शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा “अयाराम यानी दलबदलू की पार्टी बन गई है और वह अब “अयाराम मंदिर” बनाएगी। मुझे भाजपा के उम्मीदवारों पर दया आती है क्योंकि उन्हें पार्टी में ‘आयाराम’ की पूजा करनी पड़ती है। देवेंद्र फड़नवीस ऐसे मंत्री बन गए हैं जो आने वाले लोगों का रिकॉर्ड बनाए रख रहे हैं। वह कितना बोझ उठाएंगे? उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट का भी जिक्र किया जिसमें पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों से मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाने को कहा था।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

NDA vs INDIA

पीएम पर उठाए सवाल PM vs INDIA:

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, शिवसेना के संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पीएम मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है। क्या आप उनसे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में। बता दें कि,उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी की विपक्षी गठबंधन इंडिया की आलोचना का जिक्र कर रहे थे जिसमें प्रधानमंत्री ने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे निंदित नामों का हवाला देते हुए कहा था कि केवल इंडिया के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़े

Tags:

central governmentINDIA AllianceIndia News in HindiPM ModiUddhav Thackeray
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue