Hindi News / Top News / Pregnant Women Should Do This Yoga Both Mother And Child Will Remain Healthy

गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए ये योगासन, मां और बच्चा दोनो रहेंगे तंदरुस्त

India News (इंडिया न्यूज़), Pregnancy Yoga: गर्भावस्था में हर महिला को कई तरह की सावधानियों के साथ ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है। गर्भवस्थ शिशु के समुचित विकास के लिए भी मां का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक होता है। गर्भावस्था की अवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही मां […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Pregnancy Yoga: गर्भावस्था में हर महिला को कई तरह की सावधानियों के साथ ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है। गर्भवस्थ शिशु के समुचित विकास के लिए भी मां का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक होता है। गर्भावस्था की अवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही मां के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को डाक्टर के सलाह से ही खान-पान करना चाहिए। इसके साथ ही महिलाओं को कुछ व्यायाम भी करना चाहिए। तो चलिए जानते है गर्भवती महिला के लिए कौन सा व्यायाम करना सही रहेगा।

गोमुखासन

अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान आप पीठ दर्द से जूझ रही हैं, तो आपको ये दोनों आसन करने चाहिए। इस आसन में आपकी रीढ़ खिंचती है और पेट हवा में लटका होता है, जिससे आपको दर्द में आराम मिल सकता है। ये आसन बच्चे को सही पोज़ीशन में लाने के भी काम आते हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

दंडयामना भर्मानासन

यह आसन गर्भवति महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह बॉडी वॉल को मजबूत बनाने का काम करता है। बॉडी वॉल ही बच्चे को पेट में सहारा देती है. इसलिए इसका मज़बूत होना बहुत ज़रूरी है।

उत्कट कोणासन

इस आसन को भी प्रेग्नेंसी के दौरान बेहद कारगर माना जाता है। इस आसन से भी महिलाओं की बॉडी वॉल को मज़बूती मिलती है। इस आसन के नियमित अभ्यासस से हिप्स भी खुलते हैं, जिससे डिलेवरी के समय किसी तरह की दिक्कत नहीं होती।

ये भी पढ़े- 

Tags:

HealthHealth and MedicineLifestyleLifestyle and RelationshipYoga Day 2022

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue