Hindi News / Top News / Rahul Gandhis Manipur Tour Police Take Out Rally In Rahul Gandhis Convoy Police Says He Is Not In A State Of Sabotage

Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोका, पुलिस का कहना है कि वो इजाजत देने की स्थिति में नहीं

India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल गांधी का हाथ हिलाने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एएनआई से […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल गांधी का हाथ हिलाने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एएनआई से का कहना है कि  हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है? बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं वो 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। ऐसे में इस दौरे की शुरूआत हो चुकी है, हालांकि मिली जानकारी के अनुसार काफिले को बीच में ही रोक दिया गया है। 

प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी गुरुवार को राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनका दर्द सुनेंगे। दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज पहुंचेंगे।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर दो दिन पहले दी थी जानकारी  

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी की मणिपुर दौरे को लेकर 27 जून को ट्वीट कर जानकारी दी था उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,“राहुल गांधी जी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और उसे एक उपचारात्मक स्पर्श की सख्त जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।”

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर इस समय हिंसा की चपेट में है। अब तक 100 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हिंसा की शुरुआत तीन मई से हुई। मणिपुर में हिंसा भड़कने की बड़ी वजह हाईकोर्ट के द्वारा मैती समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को स्वीकार करना है। हाईकोर्ट के इसी फैसले के बाद मैती समुदाय निशाने पर आ गया और राज्य में हिंसा भड़क उठी। सेना की तैनाती के बावजूद 35 हजार से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Manipur Visit: मणिपुर के दो दिवसीय दौरे के लिए इंफाल पहुंचे राहुल गांधी,अपने दौरे के दौरान करेंगे ये अहम काम 

Tags:

churachandpurCongressImphalManipurManipur violenceRahul Gandhirahul gandhi manipur tourकांग्रेसमणिपुरमणिपुर हिंसाराहुल गांधीराहुल गांधी मणिपुर दौरा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue