Hindi News / Top News / Russia Ukraine War Volodymyr Zelensky Wrote A Letter To Pm Modi Seeking Humanitarian Assistance

Russia-Ukraine war: मानवीय सहायता की मांग कर व्लोदोमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल से ज्यादा हो गया है। दोनों ही देशों में शहर के शहर तबाह हो गए हैं लेकिन ये थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी […]

BY: Gargi Santosh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल से ज्यादा हो गया है। दोनों ही देशों में शहर के शहर तबाह हो गए हैं लेकिन ये थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। भारत दौरे पर आईं यूक्रेन की डिप्टी विदेश मंत्री एमिन झापारोवा ने जेलेंस्की की इस चिट्ठी को विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी को सौंपी है।

जेलेंस्की ने भारत से मानवीय सहायता की मांग 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस चिट्ठी में भारत से अतिरिक्त मानवीय सहायता की मांग की है। जेलेंस्की ने मेडिसिन और मेडिकल इक्विपमेंट जैसी चीजों की मांग की है। इस पर विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने यूक्रेन को मानवीय सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Russia-Ukraine war

‘भारत एक ग्लोबल लीडर’- एमिन 

वहीं यूक्रेनी मंत्री एमिन जापारोवा ने सोमवार को इस पर कहा था ‘रूस के साथ युद्ध को सुलझाने में भारत हमारी मदद करें।’ उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन अन्य देशों के साथ अपने आर्थिक संबंधों पर भारत को निर्देश देने की स्थिति में नहीं है। इस दौरान एमिन ने भारत को ग्लोबल लीडर बताया। उन्होंने भारत को विश्वगुरु बताते हुए कहा कि वैश्विक चुनौतियों को रोकने में भारत एक अहम रोल अदा कर सकता है।

दुनिया में भारत ‘विश्वगुरु’

एमिन ने अपने भारत दौरे पर कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत एक वैश्विक प्लेयर है। यह वास्तव में दुनिया का ‘विश्वगुरु’ है। उन्होनें कहा कि हम वास्तव में मूल्यों के लिए लड़कर दर्द महसूस कर रहे हैं। रूस मेरे देश के अस्तित्व पर सवाल उठा रहा है। हमारे 1500 साल के इतिहास में यूक्रेन ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया।

पाकिस्तान और चीन का भी किया जिक्र

इस दौरान एमिन ने पाकिस्तान और चीन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत अपने दोनों पड़ोसी देश से परेशान है। इस समय दोनों देशों से उनके रिश्ते अच्छे नहीं है। ऐसे में भारत को क्रीमिया से सबक लेना चाहिए।

यूक्रेन से भारत के लिए एक मैसेज लाई हूं- एमिन 

वहीं, एमिन ने पीएम मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया, जो उन्होंने उजबेकिस्तान के समरकंद में पुतिन के साथ बातचीत में कहा था। पीएम ने रूसी राष्ट्रपति से कहा था कि ‘आज का समय युद्ध का नहीं है।’ इस पर एमिन ने कहा कि ‘मैं यूक्रेन से एक मैसेज लेकर भारत आई हूं। हम चाहते हैं भारत हमारे और करीब आए, हमारे बीच एक अलग इतिहास है लेकिन हम भारत के साथ नए संबंध को स्थापित करना चाहते हैं।’

ये भी पढ़ें: यूक्रेन की उपविदेश मंत्री एमीन झापरोवा की देश में एंट्री, इन मुद्दों पर करेंगी चर्चा

Tags:

#russia ukraine war newsrussia ukraine warRussia Ukraine War Updaterussia ukraine war update todayRussia Vs Ukraine War UpdateRussia Warrussia war ukrainerussian ukraine warUkraine Russia WarWarwar in ukraine

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue