Hindi News / Top News / Sanjay Raut On The Target Of Lawrence Bishnoi Gang

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर संजय राउत, मूसेवाला जैसा हल करने की दी धमकी

इंडिया न्यूज़ : पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या में जिस लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सामने आया वो गैंग अब देश के मशहूर हस्तियों और कारोबारियों को धमकाने में लगा हुआ है। बता दें,अब इस गैंग ने शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी है। मालूम हो, लॉरेंस गैंग […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या में जिस लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सामने आया वो गैंग अब देश के मशहूर हस्तियों और कारोबारियों को धमकाने में लगा हुआ है। बता दें,अब इस गैंग ने शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी है। मालूम हो, लॉरेंस गैंग की तरफ से संजय राउत को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। बिश्नोई गैंग की तरफ से संजय राउत को दी गई धमकी में कहा गया है कि उनका हाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेलावाल की तरह कर दिया जाएगा। हालाँकि, राउत को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को पुणे से हिरासत में लिया गया है।

धमकी पर संजय राउत की प्रतिक्रिया

बता दें, विश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने धमकी मिलने पर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। वहीँ इस मामले में संजय राउत कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उनको धमकी दी गई है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

‘सीएम का बेटा ‘गुंडे’ के साथ मिलकर मुझपर हमले की साजिश रचता है’

आगे संजय राउत ने बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद उनकी सुरक्षा कम कर दी गई.।लेकिन उन्होंने इसका कभी ज्यादा जिक्र नहीं किया। राउत ने आगे यह भी कहा कि मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमले की साजिश रचता है, इसको लेकर अगर पत्र लिखता हूं तो इसे स्टंट करार दिया जाता है। लेकिन, अगर सच बोलने पर आया तो भूकंप आ जाएगा।

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue