Hindi News / Top News / Student Fell In Love With A 26 Year Old Teacher Then Both Of Them Got Married

Malaysia: 26 साल बड़ी टीचर से छात्र को हुआ प्यार, फिर दोनों ने कर ली शादी

इंडिया न्यूज (India News), Student fell in love with 26 year old teacher: दुनिया मे अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिसमें टिचर को छात्र से प्यार तो, कहीं छात्र को कई साल बड़ी टीचर से प्यार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया है, जिसमें एक 22 साल के […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज (India News), Student fell in love with 26 year old teacher: दुनिया मे अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिसमें टिचर को छात्र से प्यार तो, कहीं छात्र को कई साल बड़ी टीचर से प्यार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया है, जिसमें एक 22 साल के लड़के को अपने से 26 साल बड़ी टीचर से प्यार हो जाता है। जिसके बाद दोनों ने शादी भी रचा ली है। यानी अपने प्यार को सच भी साबित कर दिया। तो चलिए जानते हैं इनसे जुड़ी यह खास जानकारी।

  • ऑफिस के बाहर मुलाकात से प्यार की हुई शुरुआत
  • जमीला ने डानियाल को किया इजहार
  • साल 2021 में दोनों ने रचाई शादी

ऑफिस के बाहर मुलाकात से प्यार की हुई शुरुआत

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2016 में मलेशिया मे रहने वाला मुहम्मद डानियाल अहमद अली जब जूनियर हाई स्कूल (सातवीं, आठवीं, नौवीं) में थे। तो उस समय उन्हें जमीला मोहम्मद नाम की एक टीचर पढ़ाती थीं। वो डानियाल की मलय की टीचर थीं। उस समय तो दोनों के बीच सिर्फ छात्र और शिक्षक का रिश्ता था।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

जमीला ने डानियाल को किया इजहार

जब डानियाल अगली क्लास में गए तो, दोनों का संपर्क उस समय टूट गया था। प्रेम की शुरुआत उन दोनो के बीच तब शुरू हुआ, जब हेडमास्टर के ऑफिस के बाहर दोनों की मुलाकात हुई। उसी साल जमीला ने डानियाल को जन्मदिन पर विश किया और उसी समय से दोनों के बीच चैटिंग पर बात शुरू हो गई। कुछ वक़्त बाद डानियल ने जमीला को प्यार का इजहार भी किया। लेकिन उस समय जमीला ने मना कर दिया। क्योंकि डानियाल जमीला से 26 साल छोटा था।

साल 2021 में दोनों ने रचाई शादी

डानियाल जमीला से सच्चा प्यार कर बैठे थे खुद उन्हें भी नही पता चला। फिर डानियाल ने जमीला के घर को ढूंढने की कोशिश की और जब घर का पता चला तो, फिर वह जाकर मिले, फिर अपने दिल की बात कह दी। आखिरकार काफी समझाने के बाद जमीला मान ही गईं और अपने पति बनाने को तैयार हो गयी। फिर दोनों ने परिवार की मंजूरी से साल 2021 में शादी कर ली।

बता दें कि जजमीला अपने पहली शादी के बाद सााल 2007 में अपने पति से अलग होकर अपने करियर पर फोकस कर रही थीं।

ये भी पढ़े- पुतिन के माता-पिता की कब्र पर अपमानजनक  नोट छोड़ने वाली महिला को मिली सजा

Tags:

weird news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue