Hindi News / Top News / Sukhdev Singh Gogamedi Who Was Sukhdev Singh Gogamedi Who Once Slapped Bhansali

Sukhdev Singh Gogamedi: कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, कभी भंसाली को मारी थी थप्पड़

India News (इंडिया न्यूज़) Sukhdev Singh Gogamedi : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। मंगलवार 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह को जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोली मारी गई। उसके बाद उनको […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़) Sukhdev Singh Gogamedi : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। मंगलवार 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह को जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोली मारी गई। उसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया। राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष पर फायरिंग के बाद स्थानीय पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया। इसके बाद अस्पताल में सुखदेव सिंह की मौत हो गई। सुखदेव सिंह का राजनीति में काफी अच्छा वर्चस्व था। राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में उनकी काफी लोकप्रियता भी थी। आइये जानते है कि आखिर कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेडी ।

जानें कौन थे सुखदेव सिंह

सुखदेव सिंह गोगामेडी राजपूत समुदाय के मजबूत नेताओं के नाम से जाने जाते हैं। उनकी हत्या होने से पहले वह राजस्थानी संगठन श्री राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष थे। उन्होंने करणी सेना 2013 में ज्वाइन की थी। तब से अब तक इस संगठन से जुड़े हुए हैं। सुखदेव सिंह गोगामेडी का राजपूत समाज में काफी सम्मान है और युवा इनको काफी पसंद करते हैं। 2017 में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक महिला ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर बलात्कार और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। इस दौरान पीड़िता ने सुखदेव सिंह पर अलग-अलग जगह ले जाकर बलात्कार करने की बात भी कही थी। हालांकि, बाद में पुलिस जांच में यह मामला झूठा साबित हुआ था।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Sukhdev Singh Gogamedi: Who was Sukhdev Singh Gogamedi, who once slapped Bhansali

फिल्म पद्मावत के बाद से चर्चा में थे सुखदेव

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या होने से पहले लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हुए थे। जब करणी सेना संगठन में विवाद हुआ था तो उसके बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से गोगामेड़ी ने अलग संगठन बना लिया था। इस संगठन के वह अध्यक्ष भी थे। फिल्म पद्मावत की जयगढ़ में शूटिंग के दौरान साल 2017 में राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ भी की थी। फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से गोगामेड़ी काफी चर्चा में आए थे।

अस्पताल में ही तोड़ा दिया दम

गोगामेड़ी पर हमले के बाद पुलिस प्रशासन में जमकर हड़कंप मच गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों के जरिए आरोपियों की खोज में लग गई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना सुखदेव सिंह के घर के अंदर हुई। घटना की सूचना मिलते ही सुखदेव सिंह के समर्थक और समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन लोगों का अस्पताल में घुसने से रोक दिया है। अस्पताल परिसर के बाहर काफी पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया गया। इसके बाद सुखदेव सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घर के अंदर बदमाशों ने मारी गोली

जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को स्कूटर सवार दो बदमाशों की तलाश है। दोपहर करीब 1:45 बजे दो युवक स्कूटर पर सवार होकर वहां आए और गोली मार कर वहां से फरार हो गए। इन बदमाशों ने ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां बरसाई थीं। राजधानी में चुनावी सरगर्मियों के बीच मंगलवार को इस आपराधिक घटना ने सबको चौंका दिया है। वहीं पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई।

Also Read:

Tags:

Sukhdev Singh GogamediSukhdev Singh Gogamedi MurderSukhdev Singh Gogamedi NewsSukhdev Singh Gogamedi Shot Dead

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue