Hindi News / Top News / Tariq Jamil Son Death Murder Of Son Of Famous Maulana Tariq Jamil Many Big Personalities Expressed Grief

Tariq Jamil Son Death: फेमस मौलाना तारिक जमील के बेटे की हत्या,कई बड़ी हस्तियों ने जताया शोक

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Islamic scholar Maulana Tariq Jamil: पाकिस्तान के बहु चर्चित इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तार‍िक जमील के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके बेटे का नाम आसिम जमील था। इस वारदात को अपराधियों ने रविवार (29 अक्टूबर) को अंजाम दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल के […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Islamic scholar Maulana Tariq Jamil: पाकिस्तान के बहु चर्चित इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तार‍िक जमील के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके बेटे का नाम आसिम जमील था। इस वारदात को अपराधियों ने रविवार (29 अक्टूबर) को अंजाम दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से तारिक ने इस बात की जानकारी दी है। बेटे को खोने के गम में पूरा परिवार दुख में है। आसिम की मौत पर पूर्व पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इमरान खान जैसे कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट द डॉन की मानें तो, पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में यह घटना घटी है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। डॉन समाचार के अनुसार, प‍िता तारिक ने कहा, ‘इस दु:ख की घड़ी में हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप अपनी दुआओं में याद रखें। अल्लाह मेरे बेटे को स्वर्ग में ऊंचा स्थान दे।”

 ‘मृत घोषित’ 

खबर एजेंसी की मानें तो आसिम को तलंबा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर द‍िया गया।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता की मानें तो, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने घटना का संज्ञान लिया और मुल्तान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने कहा, ‘मौत का कारण सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आलोक में निर्धारित किया जाना चाहिए।’ इस मामले पर पाकिस्‍तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताया है। उनके साथ- साथ कई नामचीन लोगो ने दुख जताया है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Tariq Jamil Son Death

यह भी पढ़ें:-

Tags:

pakistanpakistan newsपाकिस्तान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue