Hindi News / Top News / Team India In Trouble Against Bangladesh Responsibility On Iyer And Pant To Avert Defeat

बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल में टीम इंडिया ,अय्यर और पंत पर हार का खतरा टालने की जिम्मेदारी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है। तीसरे दिन टॉप सीट पर बैठी टीम इंडिया को अचानक के बांग्लादेश के गेंदबाजों ने नीचे उतार दिया है। मेजबान टीम को दूसरी पारी में 231 रन पर ढेर करने […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है। तीसरे दिन टॉप सीट पर बैठी टीम इंडिया को अचानक के बांग्लादेश के गेंदबाजों ने नीचे उतार दिया है। मेजबान टीम को दूसरी पारी में 231 रन पर ढेर करने के बाद मैच में भारत ने पकड़ बना ली थी। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को एक के बाद एक 4 झटके लगे और देखते देखते सारा खेल बदल गया।

जानकारी दें, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीत चाहिए। मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन में कुछ ऐसा हुआ जितने चिंता की लकीरें खींच दी। दूसरी पारी में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान केएल राहुल 2, शुभमन गिल 7 रन, चेतेश्वर पुजारा 6 तो वहीं विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर वापस लौट गए। जब दिन के खेल को खत्म होने की घोषणा की गई तो अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

पंत और अय्यर पार लगाएंगे टीम इंडिया की नैया

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार मिलेगी या जीत ये सब कुछ अब 2 प्रमुख बैटर पर निर्भर करता है। इस वक्त वैसे तो अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को मैदान पर आना है। पहली पारी में इन दोनों ने दमदार पारी खेली थी। दूसरी पारी में इन दोनों से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। अगर श्रेयस और पंत ने साझेदारी निभाई तो जीत भार की होगी क्योंकि 2 दिन का खेल बाकी है और 100 रन बनाना है।

पहली पारी की तरह करनी होगी वापसी

मीरपुर टेस्ट में पहली पारी में जब भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया था तो श्रेयस और ऋषभ ने पारी संभाली थी। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अहम बढ़त दिलाने में योगदान दिया। पंत 93 रन जबकि श्रेयस 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई थी।

Tags:

India Vs BangladeshKl RahulRishabh Pantश्रेयस अय्यर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue