इंडिया न्यूज़ : मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत सेशन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। बता दें, राहुल गांधी ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। राहुल की जमानत पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी।
बता दें, जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने अपनी इस लड़ाई को लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई बताया। आगे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मित्रकाल के खिलाफ ये उनकी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में सत्य ही उनका अस्त्र और सत्य ही आसरा है।
rahul gandhi
ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।
इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा! pic.twitter.com/SYxC8yfc1M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2023
बता दें, ‘सारे मोदी चोर होते हैं’ मानहानि मामले में सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक राहत दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को की जाएगी। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी को खुद कोर्ट में मौजूद रहना जरूरी नहीं है। बता दें, पिछले कुछ वक्त में एक के बाद एक कई बड़ी कार्रवाइयों का सामना करने के बाद राहुल गांधी को अब थोड़ी राहत की सांस मिली है।