Hindi News / Top News / This Is How Kareena Kapoor Celebrated Christmas With Family Saif Ali Khan Was Seen Playing Guitar Watch Video

करीना कपूर ने परिवार के साथ ऐसे मनाई क्रिसमस, गिटार बजाते दिखें सैफ अली खान, देखें वीडियो

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में क्रिसमस मनाने के लिए अपने बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ एक अज्ञात स्थान पर उड़ान भरी. वे अपने बेस्ट फ्रेंड्स और बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं. रविवार दोपहर करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ का गिटार बजाते हुए एक कूल […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में क्रिसमस मनाने के लिए अपने बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ एक अज्ञात स्थान पर उड़ान भरी. वे अपने बेस्ट फ्रेंड्स और बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं. रविवार दोपहर करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ का गिटार बजाते हुए एक कूल वीडियो शेयर किया. बेबो हर साल क्रिसमस डे अपनी बच्चों और कपूर परिवार के साथ बिताती रही हैं, लेकिन इस बार वह अपने पति और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गईं.

बेबो वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैफ गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. सफेद कुर्ता-पजामा और शॉल लिए हुए हैं. बेबो परिवार के साथ पूरा आनंद लेते हुए दिख रही हैं. वहीं उनका बेटा जेह, गुलाबी नाइट सूट पहने हुए, वीडियो को फोटोबॉम्ब करता दिख रहा है. वह सैफ की तरफ जाता है तो उनकी डॉगी जेह के चेहरे पर प्यार करता दिख रहा है. जेह हमेशा की तरह काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

 

 

बता दें  फैंस के साथ वीडियो शेयर करते हुए बेबो ने लिखा, “क्रिसमस का सबसे अच्छा तरीका है… गिटार बजाना… मेरे प्यार के साथ… मेरे बच्चों और सबसे अच्छे दोस्तों के साथ. सभी को प्यार और रोशनी का उत्सव क्रिसमस की शुभकामनाएं.” वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद फैंस ने  इस पर काफी सारे कमेंट किए. सभी सैफ के इस हुनर के कायल हो गए.

Tags:

ChristmasJehKareena KapoorSaif ali khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue