होम / Earthquake in Turkey & Syria: भारत ने की भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम हुई रवाना

Earthquake in Turkey & Syria: भारत ने की भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम हुई रवाना

Monu Kumar • LAST UPDATED : February 7, 2023, 11:16 am IST

नई दिल्ली।(India helped in the devastating earthquake in Turkey and Syria) तुर्किए(तुर्की) और सीरिया  में पिछले 24 घंटों में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता वाले तीन विनाशकारी भूकंप आए हैं। जिस कारण इन दोनों देशों में भारी जान-माल की हानि हुई है। तुर्किए(तुर्की) और सीरिया में इस भूकंप से अब तक करीब 3800 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 6000 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इसी को देखते हुए भारत ने न सिर्फ गहरी संवेदना जताई है बल्कि इन दोनों देशों को मदद करने की घोषणा भी कर दी है।

इसी को मद्देनजर प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ (NDRF) की टीम गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्किए(तुर्की) के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई। एनडीआरएफ गाजियाबाद के डीआईजी मोहसेन शाहेदी के मुताबिक तुर्किए(तुर्की) और सीरिया में भयानक भूकंप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने एनडीआरएफ की 2 टीमें वहां भेजने का फैसला किया है।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तुर्किए(तुर्की) ने हमेशा भारत का किया है विरोध

सोमवार को कनार्टक में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्किए(तुर्की) की स्थिति पर दुख व्यक्त करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि तुर्किए(तुर्की) में भूकंप से बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु हुई इसके अलावा और बड़े नुकसान की खबरें हैं। हम पीड़ितों के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। यहां आपको बताते चलें कि तुर्किए(तुर्की) ने हमेशा भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बयानबाजी की है। इसके बावजूद आपदा पीड़ितों के लिए पीएम मोदी का तुर्किए(तुर्की) को मदद का हाथ बढ़ाना उनकी करूणा को दिखाता है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व को मानव भलाई का संदेश भी दिया है। हालांकि इसके कुछ देर बाद में उन्होंने इंटरनेट के माध्यम सीरिया को भी मदद का एलान किया।

मदद करने पर तुर्किए ने भारत को बताया ‘दोस्त’ 

पिछले 24 घंटे में तुर्किए(तुर्की) में आए तीन विनाशकारी भूकंपों के पीडि़तों की मदद करने और धन उपलब्ध कराने के लिए उदारता दिखाने पर तुर्किए(तुर्की) ने भारत का धन्यवाद करते हुए उसे ‘दोस्त’ बताया। भारत में तुर्किए(तुर्की) के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा-धन्यवाद, अपना वही है जो समय पर काम आए। इससे ठीक पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने तुर्किए(तुर्की) के दूतावास का दौरा कर इस भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया।

Also Read: Border Gavaskar Trophy से ठीक पहले Aaron Finch ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को कहा बाय-बाय,शानदार रहा करियर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

पिता Ranbir Kapoor की गोद में नजर आई बेटी Raha, काउबॉय हैट में स्टाइल गोल्स देते दिखीं आलिया भट्ट -Indianews
Ibrahim Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने का वादा पूरा किया, फैंस ने दिया प्यार -Indianews
JNU: मिलने आओ नहीं तो.., जेएनयू के प्रोफेसर ने छात्रा को भेजा अश्लील संदेश-Indianews
Israel Hamas War: पीएम नेतन्याहू जाएंगे जेल? जानें आईसीसी क्यों जारी करने वाला है अरेस्‍ट वारंट
पिता इरफान खान की पुण्यतिथि पर बेटे Babil Khan ने इतने रूपयों का किया दान, लोगों ने की तारीफ -Indianews
Prajwal Revanna Case: सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस से निलंबित, पार्टी ने भेजा नोटिस-Indianews
UK Board Results Declared: यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम किए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट-Indianews
ADVERTISEMENT