India News (इंडिया न्यूज़):टेक्निकल का इस्तेमाल इतना लोगों के काम को आसान बना रहा है उतना ही लोगों के लिए खतरा भी बन गया है। लेकिन फोन के मामले अक्सर आते हैं। आये दिन नये नये मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप जो फोन चला रहे हैं उसमें वायरस का खतरा हो सकता है। बता दें कि साइबर क्रिमिनल प्ले स्टोर से लोग मौजूद ऐप्स में ऐसे एंड्रॉयड वायरस इंस्टॉल कर देते हैं। जिससे एक फोन की जरूरी डाटा को चोरी भी हो सकती है। डाटा के आधार पर ही क्रिमिनल स्पॉट को अंजाम देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जो हमारे लिये खतरा बन सकता है।
साइबर क्रिमिनल्स मालवेयर प्रोग्राम जैसे Trojans, Asaware, Splyware, Kelogger आदि ऐसे एप्लीकेशन डाटा की चोरी करते हैं । साइबर क्रिमिनल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ एप्स मेंसेज कोड को डालकर उसे मॉडिफाई कर देते हैं और फिर इस एप्लीकेशन से डाटा लीक होने लगता है।
ये भी पढ़ेः- कहीं आपको भी नए फोन की जगह पुराने फोन तो नहीं बेचे गये, करें इन तरीको से पता वरना हो सकता है हजारो का घटा
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.