Hindi News / Top News / Wagner Chief Dead Rebellion Against Putin Yevgeny Prigozhin Got Death

Wagner Chief Dead: पुतिन से की बगावत, येवगेनी प्रिगोझिन को मिली मौत

India News (इंडिया न्यूज़),Wagner Chief Dead: यूक्रेन के खिलाफ रुस ने फरवरी 2022 में सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया था। यूक्रेन के खिलाफ रुस की तरफ से लड़ रहे वैगनर संगठन ने अब रुस को ही आंख दिखाना शुरु कर दिया है पिछले महीने रूस के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप के चीफ […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़),Wagner Chief Dead: यूक्रेन के खिलाफ रुस ने फरवरी 2022 में सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया था। यूक्रेन के खिलाफ रुस की तरफ से लड़ रहे वैगनर संगठन ने अब रुस को ही आंख दिखाना शुरु कर दिया है पिछले महीने रूस के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो चुकी है.ऐसा चौंकाने वाला दावा अमेरिका के एक पूर्व अधिकारी ने किया है।

क्या है वैगनर समूह

यह एक निजी आर्मी है, जो यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना के साथ मिलकर युद्ध लड़ रही थी। हजारों वैगनर समूह के सैनिकों ने यूक्रेन के विरुद्ध रूस की ओर से जंग में हिस्सा लिया, लेकिन Wagner Group खुद को निजी आर्मी बताता है। 2014 में यह वैगनर समूह पहली बार चर्चा में आया था।

Wagner Chief Dead: पुतिन से की बगावत, येवगेनी प्रिगोझिन को मिली मौत

Wagner Chief Dead: पुतिन से की बगावत, येवगेनी प्रिगोझिन को मिली मौत

राष्ट्रपति कार्यालय ने दी जानकारी

हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन ने सूचना देते हुए बताया कि विद्रोह के कुछ दिनों बाद पिछले महीने (29 जून को) पुतिन और प्रिगोझिन के बीच अहम बैठक हुई थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस मुलाकात की पुष्टि की थी।

तीन घंटे चली बातचीत

पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि येवगेनी प्रिगोझिन पिछले महीने 24 जून के विद्रोह के बाद 29 जून को तीन घंटे की बैठक में शामिल हुए थे। इसमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध के मैदान पर वैगनर की कार्रवाई और ’24 जून की घटनाओं’ का एक ‘मूल्यांकन’ पेश किया था।

मुलाकात पर अमेरिकी अधिकारी ने उठाये सवाल

अमेरिकी अधिकारी ने इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे लगता है ऐसी कोई मुलाकात ही नहीं हुई थी। ये सब बातें फर्जी हैं. अगर कोई मुलाकात हुई होती तो इसके सबूत जरूर देखने को मिले होते। बताते चलें कि रूस के खिलाफ हुए विद्रोह के दौरान बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने प्रिगोझिन और पुतिन के बीच समझौता कराया था।

यह भी पढ़े-

Tags:

Russia NewsVladimir Putinvladimir putin newswagner groupWorld News In Hindiyevgeny prigozhinवर्ल्ड न्यूज इन हिंदीव्लादिमीर पुतिन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT