संबंधित खबरें
Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: जयपुर अग्निकांड में 2 और की मौत, 18 का इलाज जारी, 5 गंभीर रूप से घायल
Rajasthan Weather Update: ठंड का डबल अटैक, बारिश ने बढ़ाई चिंता, IMD ने कोहरे को लेकर किया अलर्ट
Malpura Crime News: पुलिस ने किया इस बड़े गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
Jaipur News: क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आमेर फोर्ट पहुंचे पर्यटक, लंबा जाम, ट्रैफिल पुलिस मौके पर मौजूद
Camel Development Mission: ऊंटपालकों के लिए खुशखबरी! ऊंटनी के प्रसव में इस योजना से मिलेंगे हजारों रुपये
Rajasthan Borewell Rescue: पिता की लापरवाही से बोरवेल में गिरी बेटी, 24 घंटे से जिदंगी की जंग लड़ रही मासूम
India News (इंडिया न्यूज), WFI Controversy: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद का चुनाव में संजय सिंह की जीत पर देश के नामी पहलवानों ने नाराजगी जाहीर की। संजय सिंह को पूर्व डब्लूएफआई अध्यक्ष ब्रजभूष सिंह का करीबी बताया जा रहा है। संजय सिंह की जीत के बाद भारत की चर्चित पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया है। वहीं, ओलंपीक पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने इसे दुखद बताया और कहा कि कुश्ती का भविष्य अंधकार में है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए न्याय को लेकर कहा, “उम्मीदें बहुत कम हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा। यह दुखद है कि कुश्ती का भविष्य अंधकार में है।” उन्होंने कहा कि हम अपना दुख किसे बताएं? हम अभी भी लड़ रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: On former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh's aide Sanjay Singh elected as the new president of the WFI, Wrestler Vinesh Phogat says, "There are minimal expectations but we hope that we get justice. It's saddening that the future of wrestling is in the dark. To… pic.twitter.com/Sr8r2Nvuqg
— ANI (@ANI) December 21, 2023
गुरुवार को पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अगर बृज भूषण शरण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी को कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना जाता है, तो मैं कुश्ती छोड़ती हूं।
साक्षी मलिक ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए। अगर बृज भूषण शरण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी को कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना जाता है, तो मैं कुश्ती छोड़ती हूं। हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। लड़ाई पूरे दिल से लड़ी। अगर अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह जैसा आदमी ही रहता है तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं।”
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के लिए मतदान 21 दिसंबर को नई दिल्ली में हुए। मतदान चरण के समापन के तुरंत बाद गिनती हुई, जिसमें नए अध्यक्ष संजय सिंह ने दुसरे प्रत्याशी अनीता श्योराण को 7 के मुकाबले 40 वोटों से हराया। इसके अलावा, संजय डब्ल्यूएफआई की पिछली कार्यकारी परिषद का भी हिस्सा थे, जबकि 2019 से राष्ट्रीय महासंघों के संयुक्त सचिव भी थे।.
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.