India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अगले चरणों के मतदान के लिए पीएम मोदी जनता के समक्ष जाएंगे और रैली करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह 10 बजे बाराबंकी के जैदपुर मार्ग पर पंजया अस्पताल के सामने जनसभा करेंगे। वहीं सोनिया गांधी राहुल गांधी अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी तीन बजे रायबरेली में रायना इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ सपा की अध्यक्ष मायावती प्रतापगढ़ आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में जनसभाकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे। वह सुबह 11.30 बजे सलोन रोड पर एसबीएस कान्वेंट स्कूल के सामने मैदान में आयोजित अमेठी की जनसभा को जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ व बिहार के प्रवास पर रहेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बलरामपुर के प्रवास पर रहेंगे। वह दोपहर 12 बजे लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, गैसड़ी, में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फतेहपुर में दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री के साथ जनसभा में सम्मिलित होंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक हमीरपुर में दोपहर एक बजे ब्रम्हानंद इंटर कालेज के मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा में सम्मिलित होगें।
बसपा की अध्यक्ष मायावती प्रतापगढ़ में प्रयागराज रोड पर विश्वनाथगंज स्टेशन मोड़ के पास कोहला गांव के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अमेठी के जामो ब्लॉक में एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसी के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी तीन बजे रायबरेली में रायना इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे। अखिलेश लखनऊ में शाम को रोड शो भी निकालेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.