होम / Lok Sabha Election 2024: बिहार में टूट सकता है NDA गठबंधन? हाजीपुर सीट के लिए जिद पर अड़े चाचा पारस

Lok Sabha Election 2024: बिहार में टूट सकता है NDA गठबंधन? हाजीपुर सीट के लिए जिद पर अड़े चाचा पारस

Shanu kumari • LAST UPDATED : March 15, 2024, 4:39 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। सीट शेयरिंग को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच बिहार में एनडीए (NDA) की तालमेंल बिगड़ती नजर आ रही है। दरअसल, राष्ट्रिय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस ने एनडीए के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। उन्होंने हाजीपुर सीट पर दावा किया है। उन्होंने कहा कि हाजीपुर सीट से वे खुद चुनाव लड़ेगें। वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान भी हाजीपुर सीट पर दावा करते नजर आ रहे हैं।

Also Read: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की डेडलाइन आज, बंद हो जाएंगी ये सेवाएं  

पशुपति पारस का गुस्सा 

पशुपति पारस एनडीए गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि जबतक बीजेपी की ओर से विधिवत उम्मीदवार की घोषणा नहीं होती और सम्मानजनक सीट नहीं मिलती है, इंतजार करेंगे। उसके बाद हम फ़ैसला लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी के साथ न्याय नहीं होता, बीजेपी विचार कीजिए। हमारी पार्टी दलित पार्टी है। किसी ओर पार्टी से बातचीत नहीं हुई है। हम हाजीपुर से चुनाव लडेंगे और अभी तीन सांसद हैं चुनाव लडेंगे।  साथ ही उन्होंने कहा कि  NDA सीट बंटवारे को लेकर जो खबर आ रही है उससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज है। हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दे रहे हैं।

Also Read: तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस पर भड़के पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

भाजपा अध्यक्ष से चिराग की मुलाकात

बता दें कि चिराग पासवान बीते बुधवार (13 मार्च) को भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।” हालांकि उन्होंने गठबंधन में कितने सीट किसे मिले हैं इस बात का खुलासा नहीं किया था।

Also Read: चुनाव में ड्यूटी कटवाने पर लगे कर्मचारी, बना रहे अजब-गजब बहाने

चिराग के खाते में पांच सीट

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। पांच सीटें हाजीपुर, वैशाली, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया हैं। वहीं राम विलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस  को राज्यपाल पद मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि अब पारस के जिद्द की वजह से एनडीए की समस्या बढ़ सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली स्थिति पशुपति पारस के घर पर पार्टी की बैठक हुई है। जिसमें पार्टी के कार्यक्रताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है।

Also Read: पीएम मोदी को रोड शो की नहीं मिली इजाजत, पुलिस ने बताया कारण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Ileana D’Cruz ने अपने काम को लेकर किया खुलासा, इंडस्ट्री में हक मिलने पर कही ये बात -Indianews
Khalistan Slogans: ट्रूडो की मौजूदगी में लगे खालिस्तान समर्थक नारे, भारत ने किया कनाडाई राजनयिक को तलब
Priyanka Chopra ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, हेड्स ऑफ स्टेट के सेट से नई सेल्फी की शेयर -Indianews
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IPL 2024, KKR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर आउट
Taapsee Pannu का खुलासा, शादी के आउटफिट्स किसी डिजाइनर ने नहीं, बल्कि कॉलेज के दोस्त ने किए थे तैयार -Indianews
अशोक चोपड़ा के निधन को अब तक भूला नहीं पाई हैं Priyanka Chopra, पिता को खोने का दर्द किया बयां -Indianews
ADVERTISEMENT