Hindi News / Trending / 5 Most Weird Punishments Of The World

इन 5 सजाओं के बारे में सुनकर खुशी से झूम उठेंगे अपराधी, बार-बार मिलने की करेंगे कामना

Weird punishments: दुनिया भर में दी जाने वाली ऐसी सजाएं जो आपको हैरान करके रख देंगी।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Weird punishments: दुनिया में किसी भी अपराधी को अपराध करने पर सजा दी जाती है। अलग-अलग अपराधों के लिए अलग-अलग सजा दी जाती है। लेकिन कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें अपराधियों को अजीबोगरीब सजा दी गई है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको इस खबर में कुछ अजीबोगरीब सजाओं के बारे में बताएंगे। इनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

चर्च जाने की सजा 

यह घटना वर्ष 2011 की है। अमेरिका के ओक्लाहोमा में रहने वाले 17 वर्षीय टायलर ऑलरेड शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इस कारण उनके एक दोस्त की दुर्घटना में मौत हो गई। चूंकि उस समय टायलर हाई स्कूल में पढ़ रहे थे, इसलिए कोर्ट ने उन्हें हाई स्कूल और ग्रेजुएशन पूरा करने, एक साल तक ड्रग, अल्कोहल और निकोटीन टेस्ट कराने और 10 साल तक चर्च जाने की सज़ा सुनाई।

बकरियों की दावत उड़ा प्यासे थे चीते, फिर सामने जाकर खड़ा हो गया युवक, आगे जो हुआ Video होश उड़ा देगा!

Weird punishments: दुनिया की सबसे अजीब सजाएं

नमाज पर बैन, दाढ़ी रखने पर सजा! मुसलमानों के लिए जहन्नुम है यह मुल्क

अपने पैरों पर खड़े होने की सजा

स्पेन के एंडालुसिया में रहने वाले 25 साल के एक लड़के के माता-पिता ने उसे पॉकेट मनी देना बंद कर दिया था। इसके बाद उसने मामला कोर्ट में पहुंचाया। लेकिन कोर्ट ने उसे सजा सुनाई कि अगले 30 दिनों के अंदर उसे अपने माता-पिता का घर छोड़कर अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।

कार्टून देखने की सजा

अमेरिका के मिसौरी में रहने वाले एक शख्स ने सैकड़ों हिरणों का शिकार किया था। इस शख्स का नाम डेविड बेरी था। साल 2018 में कोर्ट ने इस अपराध का दोषी पाते हुए डेविड बेरी को एक साल तक जेल में रहने और महीने में कम से कम एक बार कार्टून देखने की सजा सुनाई थी।

कितने साल तक किराए पर रहने के बाद किरायेदार का हो जाएगा मकान, जानें इसपर लागू हुए नए प्रावधान

गधे के साथ मार्च करने की सजा

2003 में अमेरिका के शिकागो में रहने वाले दो लड़कों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चर्च से ईसा मसीह की मूर्ति चुरा ली और उसे नुकसान पहुंचाया। दोनों को इस अपराध का दोषी पाया गया और अदालत ने उन्हें 45 दिन की जेल की सज़ा सुनाई। इसके अलावा उन्हें अपने गृहनगर में गधे के साथ मार्च करने का भी आदेश दिया गया।

जुर्माने की जगह ऐसी सजा

वर्ष 2008 में अमेरिका में अपनी कार में तेज़ आवाज़ में संगीत सुनने के कारण एंड्रयू वेक्टर पर 120 पाउंड यानी आज के हिसाब से करीब 11 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। वे गाड़ी चलाते समय अपना पसंदीदा संगीत ‘रैप’ सुन रहे थे। बाद में जज ने कहा कि वे जुर्माने को घटाकर 30 पाउंड कर देंगे, लेकिन वेक्टर को 20 घंटे तक बीथोवन, बाख और चोपिन का शास्त्रीय संगीत सुनना होगा।

CG Flybing Airlines: रायपुर-बिलासपुर रूट पर फ्लाईबिंग एयरलाइन्स की हवाई सेवा की शुरुआत, केवल ₹999 में मिलेगा फायदा

Tags:

trending NewsWeird punishments
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue