Hindi News / Trending / A Husband Shared A Video On Social Media That His Wife Has Been Stealing Money From His Purse For A Long Time And Transferring It To Her Lover

Viral Video: पहले पति के पर्स से चुराकर अपने प्रेमी को भेजा पैसा, अब पश्चाताप में बहा रही टेसुआ, पत्नी के धोखे का ये वीडियो देख थू-थू करेंगे आप

Bizarre News: सोशल मीडिया पर एक पति ने वीडियो शेयर किया कि, उसकी पत्नी काफी समय से उसके पर्स से पैसे चुराकर अपने प्रेमी को ट्रांसफर कर रही है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bizarre News: पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे करीबी रिश्ता माना जाता है। इस रिश्ते में जितना प्यार होता है, उतनी ही तकरार भी होती है। लेकिन इसके बाद भी जो रिश्ता इंसान मरते दम तक निभाता है, वो है पति-पत्नी का। इसे सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। पत्नियों को अक्सर पति की जेब से पैसे निकालते देखा जाता है। पत्नियां इसे अपना अधिकार मानती हैं। पति भले ही बाहर से कहे कि उसे पैसे निकालने में दिक्कत है, लेकिन अंदर से वो भी इसे गलत नहीं मानता।

पति ने शेयर किया ये किस्सा

दरअसल, पूरा मामला ये है कि, सोशल मीडिया पर एक पति ने शेयर किया कि उसकी पत्नी काफी समय से उसके पर्स से पैसे चुरा रही है। पति को इस बात से दिक्कत नहीं थी कि उसकी पत्नी उसके पर्स से पैसे निकालती है। उसे दिक्कत तब हुई जब उसने देखा कि उसकी पत्नी उस पैसे को अपने प्रेमी को ट्रांसफर कर रही है। यह देखने के बाद शख्स ने अपनी पत्नी से इस बारे में सवाल किया। लेकिन सबूतों के बावजूद जिस तरह से पत्नी ने बात को मोड़ने की कोशिश की, उससे लोग नाराज हो गए।

कितनी तीव्रता का भूकंप हिला देता है इमारतों की जड़ें? आप सुरक्षित हैं या नहीं! हिलाकर रख देगा जवाब

Bizarre News (पति का पैसा चुराकर प्रेमी को भेजती थी पत्नी)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by For Men India (@for_men_india)

‘मैं देह त्यागना चाहता हूं…’, कलेजा चीरकर रख देंगे अस्पताल में भर्ती गुरुचरण सिंह सोढ़ी के मुंह से निकले ये शब्द

वीडियो हुआ वायरल

हालांकि, अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि ये घटना कहां की है, लेकिन पति द्वारा अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अपने पति के पैसे चुराकर अपने प्रेमी को भेजती थी। जब पति को इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा। लेकिन महिला तब भी झूठ बोलती रही। महिला ने कहा कि उसने पैसे अपनी मां को भेजे हैं। इसके बाद पति ने अपनी सास को भी फोन किया। इस कॉल के बाद पत्नी का सारा झूठ सामने आ गया। 

बेटी के भविष्य के लिए थे पैसे

पति का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी करके पैसे कमाता है। लेकिन उसकी पत्नी उसकी कमाई अपने प्रेमी को ऐश करने के लिए भेजती थी। पति की बातों से यह भी साफ था कि उसे पैसे चोरी होने से ज्यादा अपनी पत्नी द्वारा बेटी के भविष्य के लिए बचाए गए पैसे खर्च करने का दुख था। बाद में पत्नी ने अपनी गलती मान ली। इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है। लेकिन अब लोग इस वीडियो के आधार पर आज के समय के नैतिक मूल्यों पर सवाल उठा रहे हैं।

अल्लाह को प्यारा हुआ हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर, दूसरों को दहशत में डालने वाले खुद हो गए खौफजदा, अंधेरे कमरे में मुंह छुपाते नजर आ रहे आतंकी

Tags:

Shocking NewsViral News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue