होम / ट्रेंडिंग न्यूज / ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातको के लिए कैसा रहेगा साल 2023 का जनवरी और फरवरी महीना

ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातको के लिए कैसा रहेगा साल 2023 का जनवरी और फरवरी महीना

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : January 1, 2023, 12:28 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातको के लिए कैसा रहेगा साल 2023 का जनवरी और फरवरी महीना

FILE PHOTO


ACCORDING TO ASTROLOGY : मेष राशि के जातकों के स्वामी मंगल हैं, मेष जातको के गुरु और शनि योग कारक ग्रह माने गए हैं। साल 2023 में शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में आकर अपने लाभ स्थान से रहेगा।

अप्रैल से अगस्त के बीच के महीने में देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर कर आपके लग्न में ही रहेगा और साल के उत्तरार्ध में राहु मीन राशि में प्रवेश करेगा और केतु कन्या राशि में 30 अक्टूबर को प्रवेश करेंगे। मेष राशि के जातकों के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है।

ग्रहों की चाल इस बात का संकेत कर रहे हैं कि आपको अच्छे अवसर मिलने वाले हैं और अगर आप उन अवसर का फायदा उठाते हैं तो आपको ऊंचाइया छूने से कोई नहीं रोक पाएगा। ये साल मेष राशि के जातको के लिए बहुत फायदे मन रहेगा लेकिन साथ ही मेहनत भी करना पड़ेगा सफलता की चिंता न करे आप बहुत अच्छा पद पा सकते है।

 

कैसा रहेगा जनवरी का महीना

मेष राशि के जातको के लिए इस साल की शुरुआत में लग्न में राहु, सूर्य भाग्य और शनि दशम में होंगे। जो की आपके लिए अच्छी खबर है। इस लिए साल की शुरुआत में ही आपको भाग्य का साथ मिलने वाला है।

इसके अलावा यात्रा के नाराज में भी ये साल आपके लिए काफी फायदे मंद है। अपने गुरु और देवताओं की कृपा से कार्य स्थल पर आपको अच्छा सम्मान मिलेगा। राहु आपके लग्न में बैठकर आपको सही दिशा से भटकाने की कोशिश करेगा। इसलिए मित्रों की सलाह पर सोच समझकर काम करना होगा।

17 जनवरी के बाद जब शनि लाभ स्थान में होंगे, तो उन सभी लोगों के लिए यह गोचर शुभ रहने वाला है। जो राजनीति से जुड़े जातक है। मेष जातको को अपने उच्च अधिकारियों की मदद मिलेगा।

कैसा रहेगा फरवरी का महीना

फरवरी के महीने में मंगल और शुक्र आपके लिए ठीक रहेगा। आपको बता दे, प्रेमी को लेकर बहुत अच्छा और रोमांटिक समय बिताने वाले है।

अपनी जीवन संगिनी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते है। इस दौरान बृहस्पति का भी साथ मिलेगा और अगर प्रेम प्रस्ताव है तो वो भी स्वीकार किया जायेगा । युवा वर्ग के जातक अपने किसी साथी की और आकर्षित होकर प्रेम में पड सकते है।

यह महीना लेखन,और कला से जुड़े लोगों के लिए भी बहुत अच्छा होने वाला है। जो लड़कियां फैशन की दुनिया में मेहनत कर रही है, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा । इस समय जो स्त्री जातक अपना कोई काम शुरू करना चाहती है। उनको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगी।

Tags:

Horoscope 2023horoscope todaymonthly horoscope

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT