Hindi News / Trending / Akshay Kumar Pan Masala Ad After Fans Got Angry Akshay Told The Truth About The Viral Video Made It Clear By Tweeting

Akshay Kumar Pan Masala Ad: फैंस के भड़कने पर अक्षय ने वायरल वीडियो की बताई सच्चाई, ट्वीट कर बात की साफ

India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Pan Masala Ad, दिल्ली: खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्मों के साथ अपने स्टाइल से तो सुर्खियों में बने ही रहते है लेकिन इस बार वजह कुछ और है। बता दें कि एक बार फिल अक्षय अपने पुराने मामले यानी पान मसाले के ऐड की वजह से मुसीबत में आ गए […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Pan Masala Ad, दिल्ली: खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्मों के साथ अपने स्टाइल से तो सुर्खियों में बने ही रहते है लेकिन इस बार वजह कुछ और है। बता दें कि एक बार फिल अक्षय अपने पुराने मामले यानी पान मसाले के ऐड की वजह से मुसीबत में आ गए है। वहीं इसकों लेकर एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। जिसके बाद अब अक्षय ने इसपर चुप्पी को तोड़तो हुए वायरल वीडियो की सच्चाई सभी के सामने लाई है।

ऐड अक्टूबर 2021 में किया गया शूट

हाल में ही हुए पान मसाला ऐड के विवाद पर अक्षय ने सफाई देते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक्टर एक चैनल को रिप्लाई देते हुए लिखते है, “अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ फेक्ट्स हैं। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे। तब ही मैंने इन ऐड्स को बंद करने की घोषणा की थी। तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वो कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं। शांत रहें और कुछ सच समाचार करें”

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

Akshay Kumar Pan Masala Ad

वीडियो देख फैंस का फुटा गुस्सा

पान मसाला के ऐड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर को तंबाकू ब्रांड के एड के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो में इन तीनों स्टार के साथ एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा भी देखे जा सकते है। ऐसे में जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो अक्षय के फैंस को गुस्सा आ गई। जिसका असर कमेंट सेक्सन में देखा गया।

फैंस ने याद दिलाया पुराना वादा

फैंस ने वीडियो पर भरभर के कमेंट करते हुए अक्षय को उनके वादे की याद दिलाई कि उन्होंने अपने सभी फैंस से माफी मांगी थी और वादा किया था कि वह कभी दोबारा पान मसाला के ऐड को नहीं करेंगे। इसके सथ ही फैंस का कहना यह भी है कि अक्षय अपने वादे पर खरे नहीं उतर पा रहे और एक बार फिर अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ ऐड की शूटिंग कर रहे है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

akshay kumarBollywoodIndia newsIndia News Entertainmentmission raniganjअक्षय कुमारबॉलीवुडमिशन रानीगंज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue