संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Shares Temple Jalsa Residence: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट लोगों के साथ शेयर करते हैं, जिसे उनके फैंस को काफी पसंद भी आता है। अब हाल ही में उन्होंने मंगलवार, 13 फरवरी को अपने घर के खूबसूरत मंदिर के दर्शन फैंस के साथ शेयर किए है। अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। घर के मंदिर की लगभग चार फोटो पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उन्होंने अपने पूजा घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में बिग बी पूजा करते हुए भी नजर आ रहें हैं। सामने आई इन तस्वीरों में बिग बी का मंदिर सफेद संगमरमर का बना हुआ है। पहली और दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन, शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी और चौथी तस्वीर में अमिताभ बच्चन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते हुए दिख रहें हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आस्था। दुग्ध अर्पण शिव जी पे, और जल अर्पण तुलसी पे।”
T 4918 – आस्था 🚩🚩
दुग्ध अर्पण शिव जी पे, और जल अर्पण तुलसी पे pic.twitter.com/W6Y0vW1E4k— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 12, 2024
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हैं। अमिताभ फिल्म काल्की यानी प्रोजेक्ट K में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बिग बी एक खास किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बीते साल उनके जन्मदिन पर प्रोजेक्ट K से फर्स्ट लुक जारी किया गया था। प्रोजेक्ट K में अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा रहें हैं। इनके अलावा फिल्म में सूर्या, राणा दग्गुबाती, दिशा पाटनी, कमल हासन और दुल्कर सलमान भी शामिल हैं। प्रोजेक्ट K इस साल 2024, 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.