India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: वडोदरा के करेलीबाग इलाके में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार फॉक्सवैगन कार ने सड़क पर कहर बरपा दिया। इस हादसे में होली की खरीदारी करने निकली हेमाली पटेल नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों समेत सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी रक्षित चौरसिया को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि कार मालिक का बेटा प्रांशु चौहान भाग गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वे नशे में थे और हादसा लापरवाही थी या कुछ और।
यह भीषण हादसा बुधवार रात आम्रपाली शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही वाहन सड़क पर बिखर गए। हादसे में हेमाली पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 और 12 साल की दो लड़कियों समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार चला रहा रक्षित चौरसिया एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ का छात्र है, जबकि प्रांशु चौहान पारुल यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है।
Viral Video (कार से लोगों को कुचलकर चिल्लाने लगा युवक)
गलती मरने वाले की है जो अमीरजादे की कार के नीचे आ गए ,
गरीबों को दिखाई नहीं देता है कि साहब टोमैटो सूप के नशे में हैं।
कुछ लोग कहेंगे कि गुजरात में शराब बंदी है । pic.twitter.com/nM2qIttUdU
— खुरपेंच (@khurpenchh) March 14, 2025
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने रक्षित को पकड़ लिया, जबकि प्रांशु भागने में कामयाब रहा, लेकिन वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। वडोदरा के पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और पता लगाया जा रहा है कि हादसा शराब के नशे में हुआ या सिर्फ तेज रफ्तार की वजह से।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रक्षित चौरसिया क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकलकर कुछ कहते नजर आ रहे हैं, जबकि प्रांशु खुद को इससे छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में रक्षित बार-बार प्रांशु से ‘एक राउंड और?’ पूछते नजर आ रहे हैं, जिससे यह शक और गहरा गया है कि क्या यह महज हादसा था या कुछ और? अब पुलिस सीसीटीवी, प्रत्यक्षदर्शियों और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.