संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Son Aryan Khan and Larissa Bonesi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बता दें कि किंग खान के लाडले आर्यन बतौर निर्देशक अपना सफर शुरू करने की तैयारी कर रहें हैं। आर्यन खान अपनी सीरीज ‘स्टारडम’ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उनकी ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनकी लव लाइफ को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान सिर्फ विदेशी मॉडल को डेट ही नहीं कर रहें हैं, बल्कि उन्होंने उन्हें खास तोहफा भी दिया है। इसके अलावा, लारिसा शाह रुख खान सहित इन सितारों को भी फॉलो करती हैं।
आपको बता दें कि ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लासिरा बोन्सी ने गुरु रंधावा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। आर्यन और लारिसा दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। हालांकि लारिसा, आर्यन के साथ-साथ उनके पूरे परिवार शाह रुख खान, गौरी खान और सुहाना खान को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। इसके अलावा उनकी इंस्टाग्राम की फॉलोइंग लिस्ट में क्रिकेटर शुभमन गिल से लेकर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, हर्षवर्धन कपूर, ओरी, वरुण धवन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।
एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि, जब लारिसा और उनकी मां हाल ही में मुंबई आई थीं, तो आर्यन खान ने उन्हें अपने क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X की एक जैकेट गिफ्ट की थी। लारिसा उनके ब्रांड को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी मां रेनाता बोन्सी को फॉलो करते हैं।
बता दें कि आर्यन खान से ब्राजीलियन मॉडल लारिसा उम्र में सात साल बड़ी हैं। आर्यन खान वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.