India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Update: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आने वाली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में कई फिल्में शामिल हैं और इसमें ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) मोस्ट-अवेटेड हैं। अब इसी बीच कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की शूटिंग को लेकर जानकारी शेयर की है।

टी-सीरीज ने शेयर की ‘भूल भुलैया 3’ शूटिंग अपडेट

आपको बता दें कि टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और एक पोस्ट लिखी है। इस फोटो में एक्टर कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार नजर आ रहें हैं। ये तीनों किसी बात पर हंसते नजर आ रहें हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा है, “आपकी फेवरेट हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टालमेंट ‘भूल भुलैया 3’ मार्च में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।” कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग की जानकारी से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस बस अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहें हैं।

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘भुल भुलैया 2’ साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में तब्बू और कियारा आडवाणी नजर आई थीं। कार्तिक आर्यन आखिरी बार जून में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। अब उनकी पाइपलाइन में ‘भूल भुलैया 3’ के अलावा ‘चंदू चैंपियन’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

Read Also: