संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ की एक्ट्रेस Tunisha Sharma की मौत की वजह क्या है ये हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में एक्ट्रेस के मामा पवन शर्मा ने कई बड़े खुलासे किए हैं, पवन शर्मा ने बताया कि शीजान खान, तुनिषा के साथ रिलेशन में रहकर भी कमिटेड नहीं था और एक ही समय पर कई लड़कियों के साथ वो बातें करता और संपर्क में रहता था जिसे लेकर तुनिषा डिप्रेशन और स्ट्रेस में रहती थी। एक्ट्रेस के मामा ने बताया कि 16 दिसंबर को भी तुनिषा को शीजान खान के धोखे के बारे में पता चला जिसके चलते उसे एंग्जाइटी अटैक आया था, जिसके बाद तुनिषा की माँ ने शीजान से बात भी की थी।
पवन शर्मा का कहना है कि तुनिषा की मां ने शीजान से कहा था कि जब कुछ होना नहीं था तो इतने करीब क्यों आये और अचानक से यूं छोड़ देना सही नहीं है। एक्ट्रेस के मामा ने बताया कि तुनिषा और शीजान पहले अच्छे दोस्त थे और बाद में कुछ महीने पहले रिलेशन में आये थे। 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा के साथ यह कहते हुए ब्रेकअप कर लिया की वह अब किसी और के साथ है, इसलिए यह रिश्ता खत्म कर रहा। अगर शीजान ने कुछ नहीं किया या हुआ तो तुनिषा जो अपने करियर में अच्छा कर रही थी, वो आत्महत्या क्यों करती। पवन शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि तुनिषा सेट पर शूट के ब्रेक में सीधे शीजान के मेक-अप रूम में क्यों जाती है और वहाँ हैंग करती है? यही सब कुछ समझने के लिए काफी है कि कुछ तो दोनों में उस दौरान हुआ, इसलिए शीजान से पूछताछ बहुत जरूरी है।
कुछ दिन पहले उसे(तुनिषा को) घबराहट हुई थी, उसने बस इतना बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है। वो(शीज़ान खान) ऐसा कैसे कर सकता है। हम चाहते हैं कि इसमें जो भी दोषी हो उसे सजा मिले। तुनिषा का अंतिम संस्कार 27 तारीख को मीरा रोड पर होगा: तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा pic.twitter.com/ETK3OA8P6t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2022
पवन शर्मा ने कहा कि शीजान के मोबाइल की पुलिस को सही से जांच करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दोनों की शादी को लेकर फिलहाल कोई बात नहीं थी। लेकिन शीजान का परिवार तुनिषा के बहुत करीब आ गया था, तुनिषा अक्सर शीजान के घर जाती थी, शीजान की बहन और मां तुनिषा के घर आते थे। ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में Tunisha Sharma शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.