संबंधित खबरें
जिंदा महिला का पोस्टमार्टम? सट्रेचर पर अचानक सुनाई दी ऐसी आवाज, मुंह को आ गया कलेजा!
67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार
इस रियल लाइफ वैम्पायर के प्यार में पड़े इस लड़के ने रचाई शादी…सच्चाई जानते ही दोस्तों के उड़ तोते, बोले-'क्या पीती हो खून'?
'कुर्बानी दे देंगे', Boss के चरणों में गिर पड़े इस कंपने के कर्मचारी, सामने आया कलियुगी कॉर्पोरेट का चौंकाने वाला वीडियो
पहले संबंद्ध बढ़ाने वाली दवा ली खा, रात में हुआ ऐसा कि…सुबह बिस्तर पर मिली लाश
64 साल की महिला CEO ने संयोग से शुरू किया था ये काम, अब रोजाना कमसिन नौजवानों के साथ करती है कांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दोनों फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। इसमें ईशा और समर्थ ने मिलकर अभिषेक को काफी हद तक परेशान किया जिसके बाद इन तीनों की लड़ाई को देखते हुए अभिषेक ने समर्थ पर थप्पड़ भी जड़ दिया था और अब वीकेंड का वार में इस बात का जिक्र हुआ इस बीच जानकारी मिली कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे को बड़े लेवल पर उठाया है।
बिग बॉस की एक फैन पेज के मुताबिक यह बताया गया कि शनिवार को होने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक का सपोर्ट किया शुक्रवार को इस शो को शूट कर लिया गया है। वही वीकेंड का वार में अभिषेक का सपोर्ट सलमान करते हुए नजर आने वाले हैं। उनके बारे में वह वीकेंड का वार में बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ईशा और समर्थ की जबकि क्लास भी लगाई है। Bigg Boss 17
🚨 BREAKING! Salman Khan BASH BADLY Samarth Jurel for his provoking behavior. Called it very SHAMEFUL!!!
Salman slams Samarth and Isha for their constantly provoking Abhishek and even justifies the Thappad act. 👋
Salman supported Abhishek in this whole situation.
Samarth aur…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 5, 2024
बिग बॉस की जानकारी में पता चला कि सलमान खान ने ईशा और समर्थ की शर्मनाक हरकत पर उनकी क्लास लगाई है। सलमान ने कहा कि ईशा-समर्थ, अभिषेक को परेशान कर रहे थे। इतना ही नहीं सलमान ने यह भी कहा कि जिस तरह से अभिषेक को परेशान किया जा रहा था, उसके बाद जो थप्पड़ मर गया वह बिल्कुल सही था। इसके अलावा भाईजान ने यह भी कहा कि दोनों ने अभिषेक को इतना परेशान किया और एक फाइनलिस्ट को बाहर निकालने की कोशिश की।
बता दें के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार को घर के बाहर का रास्ता दिखाया। जब बिग बॉस द्वारा उन्हें ऑप्शन दिया गया कि क्या वह अभिषेक को घर से बाहर करना चाहती है। इस पर अंकिता ने हामी भरते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। अब ये खबर भी सामने आ रही है कि सलमान खान अभिषेक को एलिमिनेट नहीं होने देंगे और उन्हें शो के अंदर वापस लाएंगे।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.