इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Salman Khan): बॉलीवुड भाई जान यानी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के अवसर पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ-साथ पूरी फिल्म की टीम जोर-शोर से प्रचार करने में लगी है। इस बीच खबर आ रही है कि सलमान खान स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ में सलमान खान की एंट्री होने जा रही है।
दरअसल बता दें, टाटा आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ में सलमान खान अपने फिल्म के प्रमोशन करने के लिए एंट्री करने वाले है। मीडिया सूत्रों के अनुसार भाईजान इस शो के दौरान अपने फैन्स के साथ क्रिकेट पर बात भी करेंगे।
Salman Khan
Can't keep our calm as we will be joined by @BeingSalmanKhan at the #StarSportsHQ!😍😍
Tune-in, this weekend, 2:30PM onwards, on Star Sports Network.
Ab hoga #DhaiSeBhai along with #IPLonStar #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/NdduTK7RsS
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2023
बता दें स्टार स्पोर्ट्स ने इस बात कि जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट कर दी है। दरअल इन दिनों क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाला आईपीएल का जादू क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल के इस रोमांच के बीच बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को अपनी फिल्म का प्रमोशन करने से शायद उनको फायदा हो सकता है।
Also Read: 3 साल बाद सेट पर वापस लौट इमोशनल हुईं रिया चक्रवर्ती