Hindi News / Trending / Chinese Restaurant In Spain Busted Served Pigeon Instead Of Roasted Duck

भुनी बत्तख बताकर खिलाया घिनौनी चीज का मांस, इस देश में चाइनीज रेस्टोरेंट की करतूत जान हिल गया पूरा सिस्टम, आप भी रहें सावधान!

Spain Chinese restaurant: एक मामला इन दिनों स्पेन की राजधानी मैड्रिड से सामने आया है। जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। यहां एक स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक चाइनीज रेस्टोरेंट को बंद करा दिया। जब इसके पीछे की कहानी लोगों को पता चली तो हर कोई भौंचक्का रह गया।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Spain Chinese restaurant: अक्सर रेस्टोरेंट के मालिक लोग जुगाड़ के दम पर कुछ चीजें चलाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में देखने को मिलता है। इनके किस्से आए दिन सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों स्पेन की राजधानी मैड्रिड से सामने आया है। जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। यहां एक स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक चाइनीज रेस्टोरेंट को बंद करा दिया। जब इसके पीछे की कहानी लोगों को पता चली तो हर कोई भौंचक्का रह गया और कहने लगा कि प्रशासन ने सही कदम उठाया है।

बत्तख बताकर खिलाता था यह घिनौना मांस!

मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक, यह चाइनीज रेस्टोरेंट सड़क से कबूतरों को उठाकर ग्राहकों को रोस्टेड डक बताकर बेचता था। जब इनके यहां छापेमारी की गई तो इनके किचन में काफी गंदगी देखने को मिली। साथ ही वहां कबूतर और दूसरे प्रतिबंधित समुद्री जीवों का मांस बरामद हुआ। इसके अलावा उन्हें पता चला कि रेस्टोरेंट मालिक सड़क से कबूतरों को पकड़ते थे और उनके पंख नोचने के बाद नमक-मिर्च मसाला डालकर ग्राहकों को परोसते थे और उन्हें बताते थे कि यह एक पारंपरिक चाइनीज डिश है।

दुनिया का वो अद्भुत गांव, जहां लोग खाना एक देश में खाते हैं और सोने के लिए दूसरे देश जाते हैं, हैरान कर देगी इसकी कहानी

Spain Chinese restaurant

फ्रीजर में मिला प्रतिबंधित मांस

यह मामला तब प्रकाश में आया जब ग्राहकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की! इस पूरे मामले पर पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि स्पेन में कबूतर पालना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन उनके मांस का इस तरह से लाभ कमाने के लिए इस्तेमाल करना गलत है। हालांकि, जब हमने यहां छापा मारा तो पाया कि बत्तख के मांस की उपलब्धता के बारे में कोई दस्तावेज नहीं मिले।

जहर से भी ज्यादा खतरनाक है ये ड्रिंक, स्लो पॉइजन की तरह करती है काम, 5 गुना तक बढ़ता है मुंह के कैंसर का खतरा, अब तक 1,77,000 लोगों गवां चुके हैं जान

इन सबके अलावा उन्होंने कहा कि ये लोग बाथरूम को स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल करते थे। जहां एक दीवार पर शेल्फ मिली, जिसे एक तरफ खिसकाकर गुप्त दरवाजा खोला गया। जहां साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया था। कॉकरोच से भरा एक कमरा मिला, जिसमें प्लास्टिक के कपड़े सुखाने वाले रैक पर डीफ्रॉस्ट किए गए जानवरों के मांस की पट्टियां सूख रही थीं। जहां इंसानों के लिए खाना बनाना सही नहीं है। यही वजह है कि हमने इस रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है और इसके मालिक को जेल में डाल दिया है।

जहर से भी ज्यादा खतरनाक है ये ड्रिंक, स्लो पॉइजन की तरह करती है काम, 5 गुना तक बढ़ता है मुंह के कैंसर का खतरा, अब तक 1,77,000 लोगों गवां चुके हैं जान

Tags:

Spain Chinese restaurantWeird Dish China
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue