India News (इंडिया न्यूज), Same Sex Marriage: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा कर रख दिया। बता दें कि निगोहा थाना क्षेत्र की रहने वाली दो सहेलियों ने विवाह कर लिया है। दोनों लड़कियां मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, जिसके बाद दोनों लापता हो गईं। दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच दोनों सहेलियों के परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया है, जिस पर एक सहेली ने समलैंगिक विवाह का शपथ पत्र और फोटो परिजनों को भेजा, जिसके बाद परिजनों ने निगोहा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने दोनों सहेलियों से संपर्क कर उनसे बात की, जिस पर दोनों लड़कियों ने बताया है कि उन्होंने अपनी मर्जी से एक दूसरे से विवाह किया है। अब उनका अपने परिजनों से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस से बातचीत में लड़की के पिता ने बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी मंगलवार सुबह मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी है।
Same Sex Marriage (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जब उसके मोबाइल पर संपर्क हुआ तो उसने दिल्ली में रहने वाले अपने भाई को व्हाट्सएप कर शादी के दस्तावेज भेज दिए। उसने अपने भाई को बताया कि उसने वर्ष 2021 में पास के गांव में रहने वाली अपनी सहेली से शादी कर ली है। अब वह अपनी सहेली के बिना नहीं रह सकती। पिता के समझाने के बावजूद युवती नहीं मानी तो परिजनों ने भी दोनों से नाता तोड़ लिया।
दोनों सहेलियों का कहना है कि उनके रिश्ते में परिवार वालों को दखल नहीं देना चाहिए। वहीं, परिजनों की ओर से गुरुवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को दोनों सहेलियों को थाने बुलाया गया है, उनका कहना है कि उनका परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में एसओ निगोहा अनुज तिवारी ने बताया कि दोनों सहेलियों के पास से शादी का कोई सबूत नहीं मिला है। दोनों युवतियां बालिग हैं। वे अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ रह रही हैं।